25 लाख की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर दबोचे
हल्द्वानी। एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत गतरात्रि ट्रांसपोर्टनगर चैकी पुलिस ने औचक अभियान के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों के पास से करीब 25लाख रूपए की स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चैकी प्रभारी सुशील कुमार साथी पुलिसकर्मियों कां. मोहन किरौला, परमजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, कुंदन कठायत व त्रिलोक अरोरा के साथ चेकिंग अभियान में थेे। इसी दौरान रूद्रपुर से यहां आ रहे बाइक संख्या यूके-06डब्लू/7033 पर सवार दो संदिग्ध युवकों को टांडा बैरियर के पास रोक लिया गया। पुलिसकर्मियों को देख बाइक सवार दोनों युवक घबराकर भागने लगे जिस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम पता ग्राम दरउ किच्छा निवासी हाल निवासी बिलासपुर रामपुर समीर उर्फ शावेज पुत्र असलम व ग्राम लखीमपुर थाना खजूरिया रामपुर निवासी वसीम उर्फ भूरा बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने शावेज के पास से 41.600ग्राम व वसीम के पास से 25.250ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की तो समीर ने बताया कि वह स्मैक लाकर यहां कालेज में छात्रों को सप्लाई करता हैै। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर की ओर से पिछले काफी समय से स्मैक की सप्लाई की जा रही है और समीर ही स्मैक की सप्लाई करता है जो पूर्व में कभी नहीं पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि समीर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया क्योंकि वह खुद माल देने नहीं आता था बल्कि अपने गुर्गों को भेजता था जो कमीशन पर मामल सप्लाई करते थे जबकि वसीम समीर का साला है। साथ ही उसका पार्टनर भी है। पुलिस का कहना है कि समीर पूर्व में गलत कामों में लिप्त होने क ेकारण परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया था। अब वह बिलासपुर में मकान खरीदकर रह रहा है और वहीं से स्मैक की सप्लाई करता है। चैकी प्रभारी सुशील ने बताया कि दोनों के पास से स्मैेक के अलावा पुड़िया बनाने के लिए कागज के 107 टुकड़े, पुड़िया पैक करने के लिए 70 छोटी नक्के वाली पन्नियां व तोलने के लिए एक छोटा पॉकेट इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किय गया है। पुलिस ने बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 25लाख रूपए बतायी है।