मोदी रैली से भाजपाईयों का जोश हाई

प्रधानमंत्री की रैली में उमड़ी भीड़ से भाजपाई हुए गदगद

0

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से भाजपा नेताओं के चेहरे खिल उठे हैं। पीएम मोदी ने जिस सधे हुए अंदाज में जनता को सम्बोधित किया उससे पीएम की रैली काअसर आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़ने की संभावनायें प्रबल हो गयी है। पीएम मोदी की रैली को लेकर पिछले कई दिनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए थे। भाजपा नेताओं की मेहनत आखिर रंग लाई और आज सुबह से ही मोदी मैदान में कार्यकर्तााओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर होने तक मोदी मैदान में भारी भीड़ जमा हो गयी। सभा स्थल के साथ सड़कों पर भी लोग मोदी के दीदार के लिए खड़े रहे। पीएम के सम्बोधन को सुनने के लिए युवा, बच्चे बूढ़े और महिलाएं भी बेताब नजर आये। बेताबी का आलम यह था कि लोग पीएम के इंतजार में घंटों तक मोदी ग्राउण्ड में तपती धूप में भी खड़े रहे। दोपहर बाद कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचकर हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम ने अपने भाषणों से एक बार फिर जनता का दिल जीत लिया। मोदी मैदान में तीसरी बार पहुंचे पीएम मोदी को देखने के लिये लोगों में भारी उत्साह नजर आया। अपने भाषणो से हर किसी में जोश भरने की जादुई कला में माहिर मोदी ने सड़क से लेकर मंच तक लोगों पर अपना जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने रैली में न सिर्फ आम जनता को रिझाया बल्कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी उत्साह से भर दिया। अपने करीब एक घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ ही सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक और अंतरिक्ष पर हुई स्ट्राईक जैसी बड़ी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही पांच साल के कार्यकाल में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के बीच रखा। चुनावी रंग में नजर आये मोदी ने जनता की नब्ज को पकड़ते हुए दिल को छूने का प्रयास किया। वहीं उन्होंने देश को मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का आहवान भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.