अब सोढी कालोनी में डकैतों का तांडव

पांच लोगों को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात लूट ले गये डकैत

0

रूद्रपुर/बिलासपुर। जिस प्रकार से हल्द्वानी और रूद्रपुर में पिछले दिनों डकैतों ने मकान की ग्रिल काटकर डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था उसी प्रकार गतरात्रि हथियारबंद बदमाशों ने रूद्रपुर क्षेत्र के पास लगती हुई सोढ़ी कालोनी में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर की ग्रिल काटकर मकान मालिक और किरायेदार को बंधक बना लिया और हथियारों की नोंक पर जमकर ताण्डव मचाया। दो घण्टे तक चले ताण्डव में डकैत लाखों का माल लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर रूद्रपुर और बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि डकैती की यह वारदात बिलासपुर क्षेत्र की थी इसलिए रूद्रपुर पुलिस ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। लगातार हो रही डकैती की वारदातों से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। हल्द्वानी और रूद्रपुर के बाद अब बिलासपुर क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ गया है। पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक एफसीआई से सेवानिवृत टेक्निकल इंजीनियर गोपाल दास पुत्र स्व- होरीलाल का सोढ़ी कालोनी में रेलवे स्टेशन के सामने मकान है जहां वह अपनी पत्नी रीता दास के साथ निवास करते हैं। उनके बच्चे दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके मकान में सुनील शर्मा पुत्र कामेश्वर शर्मा अपनी पत्नी मंजू और अपने पुत्र अमन के साथ रहते हैं। अमन कक्षा 12 का छात्र है और उनकी पत्नी मंजू शहदौरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। गतरात्रि तीन नकाबपोश व तीन अन्य डकैत हाथों में तमंचे और हथियार लेकर एसी के समीप लगी गिल तोड़कर घर में प्रवेश कर गये और मकान स्वामी का कमरा खुलवा लिया तथा तमंचों की नोंक पर गोपाल दास और उसकी पत्नी रीता दास को बंधक बना लिया। जब गोपाल ने विरोध जताया तो डकैतों ने उनके मुंह में तमंचा डाल दिया। विरोध करने के फलस्वरूप गोपाल का पूरा मुंह फट गया। यह देख उनकी पत्नी सहम गयी। डकैतों ने उनसे जानकारी ली तो पता चला तो उनके घर में किरायेदार भी हैं। डकैत तत्काल किरायेदार सुनील शर्मा के कमरे के बाहर पहुंच गये और खुद को पुलिस वाला बताकर उनका कमरा खुलवा लिया और उनको भी तमंचे की नोंक पर ले लिया। जब सुनील उसकी पत्नी मंजू और पुत्र अमन ने विरोध जताया तो डकैतों ने तमंचे की बट और रॉड मारकर तीनों को घायल कर दिया। इसके बाद डकैतों ने लगभग दो घण्टे तक घर में ताण्डव मचाया और गोपाल के घर में रखे 10तोले के सोने के जेवरात और तीन हजार की नकदी तथा सुनील के कमरे से 6 तोले सोने के जेवरात और डेढ़ लाख की नकदी समेत पांच मोबाइल फोन भी उड़ा लिये। सुनील ने मकान बनाने के लिए लोन लिया था। वही पैसा उसने घर में रखा था। घर में जमकर लूटपाट करने के बाद डकैतों में लेनदेन को लेकर थोड़ा विवाद हुआ जिसमें पता चला कि उक्त डकैत बंगाली भाषा का प्रयोग कर रहे थे। दो घण्टे तक लूटपाट के बाद डकैत वहां से फरार हो गये। बिलासपुर क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर रूद्रपुर से एएसपी देवेंद्र पिंचा, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा एवं बिलासपुर के कोतवाल शैलेंद्र पाल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। चूंकि मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र का था इसलिए रूद्रपुर पुलिस ने राहत की सांस ली। बिलासपुर क्षेत्र में घटनास्थल होने के बाद कोतवाल शैलेंद्र पाल ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिसके चलते बिलासपुर क्षेत्र के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये उन्होंने घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। डकैती की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आस पास कहीं भी सीसी टीवी कैमरा नजर नहीं आया जबकि सोढ़ी कालोनी में अनेक धनाढ्य लोगों के मकान हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.