कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखण्ड को किया तबाहःमोदी

रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली में गरजे मोदी, मोदी मैदान में पीएम को सुनने के लिए उमड़ा भारी जनसैलाब

0

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। पीएम ने आज रूद्रपुर और मेरठ में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। रूद्रपुर के मोदी मैदान में पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे। मंच पर पीएम मोदी का भाजपा नेताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुये कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में देवी-देवता निवास करते है। यहां की भूमि को स्पर्श कर आशीर्वाद लेना उनके लिये सौभाग्य की बात हैं श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम आज मिनी इंडिया में जुटी भीड़ से साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में विकास के मुद्दे पर लोस चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने वीर सैनिको को अपमानित किया और उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं सेना नायक के खिलाफ अपशब्द भी कहे। श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि जनपद ऊधमसिंह नगर आने पर वह स्वयं को गौरवानित महसूश कर रहे है। शहीद ऊधमसिंह को वह नमन करते है और श्री गुरूनानक देव जी महाराज के चरणों में प्रणाम करते है। श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास का सपना पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा और अब राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस जनपद में देश के अलग अलग स्थानों से लोगों ने आकर देश भावना को मजबूत किया और विकास की नई नींव रखते हुए नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां के पुराने लोगों ने राजनीति मेे कई उतार चढ़ाव देखे है। वर्ष 2014 से पहले केंद्र और 2017 से पहले उत्तराखंड की सरकार के काम को भली भांति देखा है। भाजपा और कांग्रेस के इन संस्कारों से जनता भली भांति परिचित है। कांग्रेस के शासनकाल में हाईवे बेहाल थे, सड़कों पर गड्ढे थे और ग्रामीण लोगों के भाग्य में मीलों का पैदल सफर उनके नसीब में लिखा था। सड़कोें के अभाव में खेती औरे बागबानी की स्थिति दयनीय थी। इस कारण से पलायन उत्तराखंड की सबसे कड़ी सच्चाई बन चुकी थी। उत्तराखंड की पहचान घोटालों की वजह से बन चुकी थी। कभी आबकारी, कभी खनन तो कभी भूमि घोटाला कांग्रेस के कल्चर में शामिल हो चुका था। कांग्रेस के इसी घोटाला कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था और युवाओं को प लायन करने के लिए मजबूर कर दिया था। पिछले पांच दशकों से उत्तराखंड के अधिकरत गांवों की सड़कों से कांग्रेस ने वंचित रखा था। ऐसे में कांग्रेस को उसकी वादाखिलाफी की सजा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता ने जब इस चैकीदार को अवसर दिया तो उन्होंने उत्तराखंड के कोने कोने में विकास की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लिया लेकिन शुरूआत के तीन वर्षों में कांग्रेस की मानसिकता ने उन्हें तमाम प्रयासों में अड़ंगे लगाने का काम किया। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के अलावा फुरसत ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से एक नये उत्साह और तेज गति से काम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है। उन्होेंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के वीर जवानों की वीरता पर कांग्रेसियों ने सवाल उठाया। आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा गया तब भी सवाल उठाये गये। स्थिति यह हो गयी कि पाकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देनेे शुरू कर दिये गये। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट की एअर स्ट्राइक करायी तो विपक्षी इस पर भी सबूत मांगने लगे जो यह दिखाता है कि विपक्षी देश की सुरक्षा के प्रति भी चिन्तित नहीं हैैं। जब वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं तो विपक्ष उन्हें चुप कराने का प्रयास करता है लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगे। न्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि देश का चैकीदार आतंकवादियों की धमकी से डर जाये क्योंकि डरने वाले संस्कार इस देश के चैकीदार में नहीं हैं औेर वह आतंकवाद से डटकर मुकाबला करेगा क्योंकि देश की 125 करोड़ जनता देश के इस चैकीदार के साथ है। पीएम मोदी के संबोधन से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी के राज्य आगमन पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि श्री मोदी ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री रावत ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि गत दिवस देश के वैज्ञानिकों द्वारा एंटी सेटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इसके लिये श्री मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया साथ ही श्री रावत ने सफल परीक्षण के लिये वैज्ञानिकों को भी बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। श्री रावत ने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा एंटी सेटेलाइट मिसाइल पूर्व में बना ली गई थी लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा इसके परीक्षण की अनुमति नहीं दी गई। आज सफल परीक्षण से भारत विश्व के चार प्रमुख देशों में शामिल हो गया है। श्री रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रदेश के विकास के लिये एक लाख पांच हजार करोड़ रूपये की योजनायें दी। यह जनपद किसान बाहुल्य क्षेत्र है। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना चलाकर किसानों को लाभ पहुंचाया साथ ही श्रमिकों के लिये भी लाभकारी योजनायें प्रारंभ की। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। जिसका लाभ देशवासियों को मिल रहा है। श्री रावत ने पीएम मोदी का देवभूमि आगमन पर आभार भी व्यक्त किया। नैनीताल-उधमिंसहनगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरा देश मोदीमय हो चुका है। लोगों के दिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहरी पैठ बना चुके हैं और देश की जनता एक बार फिर श्री मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा का चुनाव भ्रष्टाचार व सुशासन मुद्दे को लेकर हो रहा है। भाजपा के पांच वर्ष के कार्यकाल में देश में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए सार्थक प्रयास किये गये जबकि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पारदर्शिता बरती गयी। समाज के हर वर्ग के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत का नाम सम्मान से लिया जाता है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा के पांच वर्ष के कार्यकाल में देश में इतने विकास कार्य हुए जितने ेकांग्रेस के 55 वर्ष के कार्यकाल में नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भारत को लुटेरों और सपेरों का देश कहा जाता था लेकिन आज भाजपा शासन में देश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर व्यक्ति कर्जदार था जबकि भाजपा शासन में प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों से कर्ज नहीं लिया और उल्टा पुराना कर्ज चुकाया। यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व में ईमानदार नेताओं में गिने जाते हैं। यदि लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलती है तो जनता को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा। अपने सम्बोधन में सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में स्वच्छता, सड़क व विद्युत के विकास कार्यों में एक इतिहास रचा है। नोटबंदी से आम जनता को कोई परेशानी नहीं हुई। इससे मुलायम सिंह, मायावती व हरीश रावत जरूर प्रभावित हुए जिनके नोट आज भी सड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नया जुमला छेड़ा है कि देश के 5 करोड़ गरीबों को प्रतिवर्ष 72हजार रूपए दिये जायेंगे। श्री कोश्यारी ने कहा कि देश की आबादी एक अरब से ज्यादा है तो क्या बाकी लोगों को कांग्रेस धोखा देगी? उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में समाज के हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। कांग्रेस ने सिर्फ झूठ का पुलिंदा लोगों के हाथों में थमाया है और हमेशा झूठी बातें कहकर जनता को गुमराह किया है। श्री कोश्यारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने पहले उन्हें विजयी बनाकर संसद भेजा और अब पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाना है। जनसभा का संचालन रैली के संयोजक गजराज सिंह बिष्ट ने किया। जनसभा में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलौत, श्याम जाजू, काबीना मंत्री यशपाल आर्या, धन सिंह रावत, अरविंद पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, बंशीधर भगत, प्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, नवीन दुमका, पुष्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष उधमसिंहनगर शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्षा राजकुमारी गिरी, भारत भूषण चुघ,उत्तम दत्ता, ललित मिगलानी, विवेक सक्सेना, शाहखान राजशाही, संजय ठुकराल, फरजाना बेगम, श्वेता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद राठौर, महामंत्री चन्द्रसेन कोली, रामप्रकाश गुप्ता, तरूण दत्ता, सुरेश कोली, पूर्व मेयर सोनी कोली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

उत्तराखण्ड के भाई बैणों म्यर सादर नमस्कार!!
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मोदी मैदान में अपने भाषण की शुरूआत कुमांऊनी में की। मंच पर पर उपस्थित नेताओं के नाम लेने के बाद पीएम मोदी ने कुमांऊनी में संबोधन शुरू करते हुए कहा-उत्तराखण्ड के भाई बैणो म्यर सादर नमस्कार। मैं जब ले उत्तराखण्ड में आनू मैकन या ऐबेर भौत भाल लागूं। यांक वीर भूमि व तैंतीस करोड़ देवी देवताओं येक लिजि में तुमकू प्रणाम करनूं, यो देवभूमिक जन जन कूं आशीर्वाद म्यर साथ छूं। मैं देवभूमि जनता को आभार व्यक्त करनूं’’।

उत्तराखंड का पांचवा धाम सैनिक धामःमोदी
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में एक ओर जहां उत्तराखंड की तमाम योजनाओं के बारे में बताया वहीं उन्होेंने उत्तराखंड के चार धामों के साथ एक नये धाम की भी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम पूरी दुनिया जानती है लेकिन उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां हर दूसरे परिवार का व्यक्ति सेना से जुड़ा हुआ है इसलिए उत्तराखंड चारधाम के साथ पांचवां धाम सैनिक धाम भी है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की बुनियादी सुविधाओं, सड़कों और कनेक्टिविटी को जोड़ने का भरसक प्रयास किया है। आज चारधाम और आल वैदर रोड का काम तेजी से चल रहा है। भारत माला योजना के तहत यहां 600किमी. से अधिक के हाईवे पर काम किया जा रहा है। वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के मार्ग पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा केदार के धाम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है। नमामि गंगे के तहत भी उत्त्राखंड के कई शहरों में अन्य कई योजनाएं शुरू की गयी है। उन्होेंने कहा कि आस्था, आध्याात्मक, टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड नये रास्ते पर निकल पड़ा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के विजन के चलते ही आज रूद्रपुर शहर उत्तराखंड का इंडस्ट्रियल हब के रूप में अपनी पहचान बना चुका है यहां और तेज गति से यहां इंफ्रास्ट्रचर का काम चल रहा है और निवेेश की संभावनाएं भी यहां बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यहां गंगा, यमुना, भागीरथी, अलखनंदा का संगम है और बद्री केदार मिलायें तो चार धाम बनते हैं। लेकिन उत्तराखंड में एक पांचवां धाम भी जोड़ता हूं जो सैनिक धाम है क्योंकि देवभूमि में इंडियन मिलिट्री एकेेडमी है तो गोरखा, कुमायूं, गढ़वाल रेजीमेंट भी है। उत्तराखंड के हर दूसरे ेघर से एक सैनिक देश की सेवा के ेलिए तैनात है। सभी मां भारती की रक्षक भुजाएं हैं इसलिए उत्तराखंड सैनिक धाम है और इस सैनिक धाम उत्तराखंड को कोटि कोटि नमन है।

हरीश रावत पर तंज कस गये मोदी
रूद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिये बिना उन पर तंज कस गये। उन्होंने कहा कि देवभूमि के युवाओं के पलायन का जिम्मेदार कांग्रेस है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने 2017 से पहले प्रदेश सरकार का कामकाज देखा था। उन्होनें कहा कि 2014 में केन्द्र की सरकार बनते ही मैने देवभूमि के लिये बहुत कुछ करने की कोशिश की। किन्तु शुरूआती सरकार ने काम में अंड़गा लगाने का काम किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिये बिना ही कहा कि पूर्व की सरकार के एक मुख्यमंत्री का काम सिर्फ दिल्ली दरबार में हाजरी देने का था। मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री रहते हुए एक परिवार को रोजगार देने का काम किया। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील की कि क्या वह उन लोगों को उत्तराखण्ड के पलायन का फल देंगे या नहीं।

मै भी चैकीदार के नारे गूंजे
रूद्रपुर। अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मै भी चैकीदार के नारे लगाकर पूरा वातावरण गुंजायमान करवा दिया। पीएम मोदी कह रह थे मै भी और इसके जवाब में उपस्थित जनसैलाब से आवाज आयी चैकीदार। श्री मोदी ने पांच बार जनता से मै भी चैकी दार के नारे लगवाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.