दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान
रूद्रपुर/लालपुर। मध्यरात्रि रूद्रपुर एवं लालपुर में अज्ञात कारणों के चलते दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार ग्राम गणेशपुर थाना अतौली अलीगढ़ निवासी 22वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह यहां आवास विकास कालोनी होली चैक के समीप किरायेदार के रूप में रहता था और अशोका लेलैंड फैक्ट्री में काम करता था। बताया जाता है कि गतरात्रि वह ड्यूटी समाप्त कर घर वापस लौटा और खाना खाकर सो गया। मध्यरात्रि जब उसके कमरे का दरवाजा खुला देखा तो दरवाजा बंद करने के लिए जब कमरे के भीतर झांका गया तो लोकेश फांसी पर लटका देखा गया जिससे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोकेश के शव को फांसी से उतारकर तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा जहां शचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक लोकेश के शव को शवगृह भिजवाया। कमरे की छानबीन के दौरान भी पुलिस को ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे मृत्यु के कारणों का कोई सुराग मिल सके। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी प्रातः आ पहुंचे। मृतक के पिता सूरजपाल ने बताया कि वह ग्राम गणेशपुर में रेडीमेड की दुकान चलाते हैं। उनके तीन पुत्र हैं जिनमें मृतक लोकेश मझला था, बड़ा पुत्र विकास यहां बजाज फैक्ट्री में काम करता है जबकि एक पुत्र व पुत्री उसके साथ रहते हैं। उ नका कहना था कि लोकेश होली की छुट्टियां बिताकर तीन दिन पूर्व ही यहां वापस लौटा था। उसे किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। लालपुर- यहां मध्यरात्रि केवीएम पुरम कालोनी में पारिवारिक क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से उतारकर कब्जे में लिया और परिजनों से आवश्यक जानकारी ली तथा पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार केवीएमपुरम कालोनी निवासी 42वर्षीय सतीश जोशी पुत्र नंदाबल्लभ अपनी पत्नी दीपा व एक पुत्र व पुत्री के साथ किरायेदार के रूप में रहता था और बाजपुर का मूल निवासी था। बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच पिछले काफी समय से मनमुटाव चल रहा था और दोनों के बीच पूर्व में कई बार मारपीट की नौबत भी आ चुकी थी। बताया जाता है कि दीपा की शिकायत पर पुलिस ने सतीश के खिलाफ शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में मामला भी दर्ज किया था। आज प्रातः सतीश संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी पर लटका देखा गया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने पर चैकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को फांसी से उतारकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।