‘भट्ट जी तेरो टैम्पो चलया भाई बैंणा के संग, तू जिताला…..
भट्ट के समर्थन में विधायक ठुकराल का गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल आप भी देख और सुन सकते है वेबसाईट www.uttaranchaldarpan.in पर
सुनील राणा
रूद्रपुर। 2019 लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पूरे देश में इस लोकसभा चुनाव को लेकर खासी गहमा गहमी है क्योंकि लम्बे अरसे से कांग्रेस और भाजपा इस लोकसभा चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। एक ओर जहां भाजपा पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे अपनी वैतरिणी पार करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस की ओर से नैया पार करने का जिम्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कंधों पर है। हालांकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस लोकसभा चुनाव में खासी सक्रिय हो गयी हैं क्योंकि पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है और वह भी उत्तर प्रदेश में पूर्णरूप से सक्रिय हो गयी हैं। अगर हम उत्तराखंड की बात करें तो यहां कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से जहां भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नाम की घोषणा की गयी है वहीं कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है। ऐसे में नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट बेहद हाईप्रोफाइल हो गयी है। गत दिवस सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद के दौरे पर थे और उनके साथ भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट भी थे। जिन्होंने काशीपुर, रूद्रपुर और हल्द्वानी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभाओं के पश्चात गत सायं सीएम रावत और भाजपा प्रत्याशी भट्ट भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जसविंदर सिंह खरबंदा ‘लक्की’ के घर पहुंचे जहां विधायक राजकुमार ठुकराल अलग ही अंदाज में नजर आये। अक्सर अपने विवादास्पद बयानों और आक्रामक शैली को लेकर चर्चाओं में रहने वाले विधायक ठुकराल खुशनुमा मिजाज में नजर आये और उन्होंने सीएम रावत और भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के सामने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया। विधायक ठुकराल ने पहाड़ी भाषा में गाया कि ‘भट्ट जी तेरा टैम्पो चलया भाई भैंणा के संग, तू जिताला आरारारा, तू जिताला आरारारा भारी मताला सब रेजान दंग’ जिसको सुनकर सीएम रावत और भाजपा प्रत्याशी समेत तमाम कार्यकर्ता ठहाके लगाने लगे और सीएम रावत ने विधायक ठुकराल की इस गायन शैली की सराहना करते हुए उनकी पीठ भी थपथपा दी। विधायक ठुकराल का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जिसने भी विधायक ठुकराल का यह अंदाज देखा वह उसका कायल हो गया। क्योंकि विधायक ठुकराल की छवि राजनीति में आक्रामक रही है और कई बार ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं कि जिससे कई बार पार्टी को बचाव में आना पड़ा। लेकिन विधायक ठुकराल इन सब चीजों से सदैव बेपरवाह रहे हैं। चूंकि अब इस सीट पर स्वयं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले तमाम विधायकों को उनके दायित्व सौंप दिये हैं। ऐसे में पिछले विधानसभा चुनाव में 25 हजार वोटों से जीतने वाले विधायक ठुकराल के लिए यह चुनाव आसान नहीं रहेगा और उन्हें भी अपनी विधान सभा क्षेत्र से कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि कल 25मार्च को भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे और 28मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूद्रपुर में जनसभा है। नामांकन के तत्काल पश्चात तमाम भाजपाई पीएम मोदी की रैली की तैयारियों को लेकर जुट जायेंगे और 28मार्च को पीएम मोदी की रैली के उपरान्त भाजपा जमीनी स्तर पर जनसम्पर्क अभियान प्रारम्भ करेगी। चूंकि नैनीताल उधमसिंहनगर सीट पर 11 अप्रैल को मतदान है तो ऐसे में भाजपाईयों के पास कुल मिलाकर 10 दिनों का समय शेष रहेगा कि वह इस पूरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सकें। इसके अलावा भाजपा आलाकमान ने कई स्टार प्रचारकों की भी जनसभाएं ले रखी हैं, उसकी भी तैयारियां भाजपाईयों को करनी पड़ेंगी। इस लिहाज से भाजपाईयों के पास जनसम्पर्क के लिए बहुत ही कम समय बचेगा। फिलहाल यह लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में भी भाजपा की दिशा और दशा तय करेगा क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा के पक्ष में थीं लिहाजा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उत्तराखंड के तमाम दिग्गज नेताओं और विधायकों के लिए भी यह चुनाव कड़ी परीक्षा होगा कि वह पुनः इतिहास दोहरा सकें और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर विजय परचम लहरा सकें।