स्टैटिक सर्विलांस टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
लालकुआं। चुनाव आयोग द्वारा गठित की गई स्टैटिक सर्विलांस टीम ने हल्दूचैड़ चैकी समीप चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने वाहनों में लगे पार्टी के झंडे हटाने के साथ साथ वाहनों की गहनता से चेकिंग करते हुए वाहन सवार एवं चालकों पचास हजार से अधिक रूपए ले जाने पर विवरण साथ रखेे जाने की हिदायत दी गई। स्टैटिक सर्विसलांस टीम (एसएसटी) का नेतृत्व कर रहे सहायक निदेशक डेयरी भूपेंद्र सिंह विष्ट की अगुवाई वाली टीम ने हल्दूचैड़ चैकी में एसआई कमित जोशी के साथ चैकी के समीप सैकडों वाहनों की जांच पडताल की गई। इस दौरान वाहनों में लगे पार्टी के झंडे बैनर उतारे गए इस दौरान वाहनों की टीम ने गहनता से जांच पडताल की गई साथ टीम ने वाहन स्वामियों चालकों व यात्रियों से 50000 की धनराशि से अधिक धनराशि साथ ना रखने को कहा और बताया कि पचास हजार से अधिक नकद रूपए ले जाने पर रूपए किस मद पर ले जाए जा रहे है उसका पूर्ण विवरण रखे। इस दौरान टीम में मुख्य रूप से भूपेंद्र सिंह विष्ट कमित जोशी, पव राणा, जीवन सिंह, भूपाल सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी एवं जांच दल के सदस्य उपस्थित रहे। पचास हजार रुपये तक ही कोई व्यक्ति अपने पास रख सकता है अगर इससे ज्यादा पैसा है तो उसका ब्यूरो मांगा जाएगा। अगर आप पचास हजार से अधिक की धनराशि रखते हैं तो ब्यूरो ना होने की स्थिति में उक्त धनराशि को सीज कर दिया जाएगा। अन्य प्रदेशों व अन्य जिलों सहित सभी वाहनों की टीम लगातार जांच करेगी। उक्त टीम आदर्श आचार संहिता के परेशान के लिए चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई।