व्यापार बढ़ाने में सहायक है आधाुनिक मशीनेंः ठुकराल
दो दिवसीय मशीनरी प्रदर्शनी और व्यापार मेला शुरू
रूद्रपुर। शहर के होटल आर्क में चावल व अनाज मिलिंग से सम्बंधित दो दिवसीय मशीनरी प्रदर्शनी व व्यापार मेला का विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह और उद्योगपति रोहताश बत्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप जलाकर किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रदर्शनी और मेले लोगों को नई जानकारियां उपलब्ध कराने और आपसी सामंजस्य बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापारिक मेलों के आयोजन से जहां नई तकनीकी जानकारियां मिलती है वहीं ऐसे आयोजन उद्यमियों को अपना कारोबार बढ़ाने में भी मदद करते हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। इस दौर में अधिकतर काम मशीनों से लिया जा रहा है। मशीनी युग में नई तकनीक से जुड़ना आवश्यक है तभी व्यापार को प्रतिस्पर्धा में लाया जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज नई टैक्नोलॉजी ने कई काम आसान कर दिये हैं लेकिन नई तकनीकों का उपयोग करने के साथ साथ हमें पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने दो दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन भी किया। इस दौरान की आयोजक की टू ग्रीन के शनि नारायण और वसीम खान ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन चावल व अनाज मिलिंग व्यापार क्षेत्र में नई तकनीक और संभावनाओं को साझा करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी मेंदिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, नौएडा, लखनऊ, बरेली और उत्तराखण्ड से आई 45 कम्पनियों ने अपने स्टॉल लगाये हैं। स्टालों पर राईस मिल, दाल मिल, फ्लोर मिल, ग्रेन मिल व अन्य मिलों में प्रयोग होने वाली आधुनिक मशीनों का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में पहुंचे उद्यमियों को इन मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गयी। इस मौके पर कुलदीप सिंह, आनन्द शर्मा, हरीशचैधरी, रामकुमार गुप्ता, ललित बिष्ट, बंटी कोली आदि लोग मौजूद थे।