नैनीताल सीट से पांडे बने माले के प्रत्याशी
लालकुंआ। नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से कामरेड डॉ0 कैलाश पाण्डेय को माले ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराओ,वाम को जिताओ के नारे के साथ चुनावलड़ा जायेगा।यह जानकारी भाकपा (माले) राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने राज्य कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि तीनों पार्टियां एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। भाकपा (माले) नैनीताल, माकपा टिहरी तथा भाकपा गढवाल संसदीय सीट से उम्मीदवार उतारेंगी। उन्होंने कहा कि नैनीताल संसदीय सीट से माले नेता कामरेड डॉ0 कैलाश पाण्डेय वाम पार्टियों के साझा उम्मीदवार होंगे। टिहरी सीट व गढ़वाल सीट के उम्मीदवारों की घोषणा माकपा व भाकपा के राज्य सचिव शीघ्र करेंगे। उन्होंने कहा कि, कामरेड कैलाश पांडेय अकादमिक योग्यता रखने वाले व गढ़वाल विवि के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने उत्तराखंड के आर्थिक इतिहास पर पीएचडी भी की है। छात्र जीवन से ही उत्तराखंड राज्य आंदोलन, आइसा के नेतृत्व में चले विभिन्न छात्र आन्दोलनों, प्राइवेट बीएड कॉलेजों की मान्यता के खिलाफ चले आंदोलन आदि में सक्रिय रहे माले के लोकसभा उम्मीदवार पिछले दो दशक से एक पूर्णकालिक कार्य कर्ता के बतौर मजदूर – किसान आन्दोलन की अगुवाई कर रहे हैं। छात्र आंदोलनों समेत बिन्दुखत्ता राजस्वगाँव बनाओ ,नगर पालिका हटाओ आंदोलन में मुकदमे झेलने और जन आंदोलनों में जेल जाने का उनका इतिहास रहा है। वे सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित किए हुए हैं। इस दौरान आनंद सिंह नेगी, बहादुर सिंह जंगी, कैलाश पाण्डेय, विमला रौथाण, ललित मटियाली आदि मौजूद थे।