एसएसपी ने ट्रांजिट कैंप थाने का किया निरीक्षण

0

रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने आज ट्रांजिट कैंप थाने का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को लेकर थानाध्यक्ष सहित सभी उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों के पेंच कसते हुए उन्हें अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अवैध शराब, अतिक्रमण, खाई बाड़ी व अन्य अपराधों में लगे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा। इससे पूर्व एसएसपी के थाना परिसर  पहुंचने पर उन्हें गाड आफ आनर दिया गया। जिसके पश्चात सर्वप्रथम एसएसपी ने शस्त्रों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के संदर्भ में जानकारी ली। जिसके पश्चात उन्होंने हवालात का निरीक्षण किया और वहां पूछताछ के लिए बंद किये गये आरोपियों से पूछताछ की। एसएसपी ने शौचालय, मैस व उप निरीक्षकों के बैठने के कक्षों का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाना क्षेत्र के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अपराधिक ग्राफ में जनपद में हमेशा सुर्खियों में रहा है। उन्होंने थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को निर्देशित किया कि वह अपराध व अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठायें। उन्होंने कहा कि आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंसधारकों से शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये। चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दें ताकि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमण बाधक न बनें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को देखते हुए 6 के स्थान पर 10 बीट कर दी गयी हैं वहीं एक अतिरिक्त उपनिरीक्षक की भी नियुक्ति की जा रही है। एसएसपी ने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में सत्यापन अभियान में तेजी लाने को कहा साथ ही सख्त निर्देश दिये कि कोई भी किरायेदार बिना सत्यापन के न रहे। निरीक्षण के दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह, एसआई दिनेश सिंह, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, हरविंदर कुमार, शंकरराम आगरी, धर्मेन्द्र आर्या आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.