बिना बिजली के आ रहा बिल

0

सितारगंज। लौका गांव में बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खुल गई है। बिजली का प्रयोग किये बिना ही ग्रामीणों के बिल आ रहे है। जिसके बाद ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। नगर के किच्छा मार्ग स्थित ग्राम लौका में बिना बिजली का प्रयोग किए ही लोगों के बिजली के बिल आ गए। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि विद्दुत विभाग की ओर से उनके गांव में कुछ लोगों के घर में सौभाग्य योजना के तहत गांव में विधुत के मीटर लगाए गए थे। ग्रामीण ने बताया कि मीटर लगवाने के बाद उनके घर में बिजली के नाम पर एक बल्ब तक नहीं जला है। बावजूद इसके बिल आ रहे हैं। ग्राम निवासी नानक सिंह ने बताया कि गांव में बिजली के तार भी नहीं बिछे हुए हैं। बताया कि ग्रामीणों की ओर से अभी मीटर का प्रयोग भी नहीं हो रहा है। जबकि बिजली के बिल आ गए हैं। कुलवंत ने बताया कि उसका बिजली का बिल 1200 आया है। जबकि घर में बिजली का तार तक नहीं है। ईई चंदन सिंह ने बताया कि मशीन से बिजली मीटर की रीडिंग दर्ज हो गई होगी। जिसके बाद बिल आ गए। बताया कि सामूहिक रूप से ग्रामीण विभाग को पत्र देंगे तो बिजली बिल को ठीक करा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.