स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर,29नवम्बर। भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर की शाखा में रूद्रपुर बैंक की शाखा द्वारा नकली नोट भेजे जाने पर रूद्रपुर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर उत्तर प्रदेश के अनुभाग निर्गत विभाग के सत्य कुमार गाबा ने बताया कि 30 अक्टूबर 2018 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा रूद्रपुर द्वारा चेस्ट करेंसी भेजी गयी थी जिसमें पाया गया कि इसमें भारी संख्या में जाली करेंसी शामिल थी जो जाली नोट का मुद्रण एवं परिचालन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 489ए से 489ई तक के अंतर्गत अपराध है। ऐसे में जिन बैंकों की शाखाओं में जाली नोट पाये जाते हैं उनकी प्राथमिक सूचना दर्ज कराना आरबीआई का कर्तव्य है जिसके तहत पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक रूद्रपुर की शाखा प्रबंधक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।