रामनगर में 30 जून तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल
रामनगर में 30 जून तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल
रामनगर । केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लाॅक डाउन के बाद दिए गए निर्देशों के तहत सभी धार्मिक स्थलों को जारी गाइडलाइन के तहत खोले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा बुलाई गई बैठक में मौजूद सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने 30 जून तक धार्मिक स्थलों पर यथास्थिति बनाए रखने के साथ ही उन्हें बंद रखने का निर्णय लिया है । गुरुवार को तहसील सभागार में सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की बुलाई गई बैठक में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन से अवगत कराते हुए मौजूद लोगों से रायशुमारी की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर आने जाने वाले लोगों का व्यौरा रखने के साथ ही धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क,व हाथों को साबुन से धोने आवश्यक होंगे इसके साथ ही धार्मिक स्थलों में लगी मूर्तियों से भी आने व जाने वाले लोगों को दूरी बनानी होगी। वही बैठक में मौजूद सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए हमें स्वयं जागरूक होने के साथ ही प्रशासन का सहयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है तथा सभी लोगों ने वर्तमान में धार्मिक स्थलों पर यथास्थिति बनाए रखने के साथ ही 30 जून तक इन्हें बंद रखने का निर्णय लिया है। बैठक में सीओ पंकज गैरोला, दिनेश अग्रवाल, कोतवाल रवि कुमार सैनी नगर पालिका के अध्यक्ष व जामा मस्जिद के सदर हाजी मोहम्मद अकरम प्रेम जैन, पवन अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल ,चंद्रसेन कश्यप, केएस अधिकारी, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हसन रजा मिस्बाही आदि मौजूद रहे।