सब्जी की आड़ में शराब बेचते एक दबोचा
सब्जी की आड़ में शराब बेचते एक दबोचा
रुद्रपुर (उद सम्वाददाता)। आवास विकास चैकी पुलिसकर्मियों ने लाॅक डाउन के मध्य क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सब्जी की आड़ में शराब बेचते दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके ठेले से भारी मात्रा में अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी धीरज वर्मा ने बताया कि गत रात्रि वह अपने साथी कांस्टेबल मनोज कुमार, मनोहर लाल व सरजू ठकुरी के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर आवास विकास काॅलोनी स्थित एक मंदिर के समीप पहुंचे जहां ठेली में एक व्यक्ति सब्जी बेच रहा था। संदेह होने पर जब पुलिसकर्मियों ने ठेली की तलाशी ली तो ठेली में छिपाकर रखी गई 23 पाउच अवैध देसी शराब व 12 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। ठेली स्वामी को पकड़ कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पता आवास विकास निवासी सुनील कुमार पुत्र गिरधर बताया। चैकी प्रभारी ने बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान ठेली स्वामी सुनील का कहना था कि वह पिछले काफी समय से सायंकाल सब्जी की आड में शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर सुनील के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।