राज्य स्तरीय महिला हाकी प्रतियोगिता शुरू

0

रुद्रपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह व मुख्य कोषागार अधिकारी भूपेंद्र प्रसाद कांडपाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच अल्मोड़ा और हरिद्वार के बीच खेला गया इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें हरिद्वार, उधम सिंह नगर चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ नैनीताल ,कोटद्वार ,पौड़ी, देहरादून, उत्तरकाशी एवं हरिद्वार हॉस्टल की टीमें शामिल है। श्री सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का बैच लगा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया साथ ही मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, संयुक्त सचिव हॉकी इंडिया किशोर सिंह, संयुक्त सचिव हॉकी उत्तराखंड योगेश जोशी, उप जिलाधिकारी वरुण बेलवाल हॉकी प्रशिक्षक गोविंद लटवाल ,अमित कटारिया ,कविता, भानु प्रताप आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.