किसान संघ का कलेक्टेªट में प्रदर्शन

0

रूद्रपुर। भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टेªट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि देश में किसानों की भलाई को लेकर शोर मचाया जा रहा है। कर्ज माफी के नाम पर किसानों का उपहास उड़ाया जा रहा है जबकि किसान अनाज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं। कठिनाई के बावजूद 90 प्रतिशत किसान कर्ज का भुगतान कर रहे हैं जो उनका दायित्व है। उन्होंने मांग की कि सरकारें अनुदान सहायता के नाम पर किसानों के खाते से उनके रकबे के हिसाब से सहायता करें। ज्ञापन देने वालों में विधायक राजेश शुक्ला, जोगेंद्र सिंह, श्याम सिंह, बीना नेगी, प्रमिला, सुनीता, विमलेश, कुंवरपाल, नवनीत मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अनुज, सुधीर शाही, संगीता, इंद्रासन यादव, चन्द्र बेला आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.