पूरा वीडियो देखिये…घर में कौन पहनता है मास्क?? पुलिसकर्मियों से भिड़ा अल्मोड़ा का युवक,मोबाईल छीनकर फेका
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो,घर में घुसकर गालीगलौच का आरोप
अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के कहर के बीच कोविड नियमों का पालन कराना पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती खड़ी कर रहा है। हांलाकि पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के अनुसार युवक और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी जमकर बहस हो रही है और युवक बिना मास्क के दिख रहा है। घर के बाहर प्राईवेट कार में सवार होकर चैकिंग करने पहुंची पुलिस टीम ने उससे पूछा कि मास्क कहां है तो वह बुरी तरह भड़क गयाऔर कहता है कि घर में मास्क कौन पहनता है। जबकि उसके परिजन भी बीच बचाव करते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि वीडियो अल्मोड़ा जिले का है।
इतना नहीं पुलिसकर्मी और युवक के बीच बहस हो रही है, इस बीच युवक ने पुलिसकर्मी के हाथ से फोन छीनकर फेक दिया। युवक बोलता रहा कि वह अपने घर में था लेकिन पुलिस वर्दी में भी गालीगलौच पर उतारू हो गई और मारपीट कर रहे है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिये दबोच लिया लेकिन तीन पुलिसकर्मी भी उसे काबू में नहीं कर पाये और वह अपने मकान की छत पर भाग गया। इस घटना का पुलिसकर्मी वीडियो भी बनाते हुए दिख रहे है। बहरहाल सोशल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मास्क पहनने और पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यशैली को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की चर्चाये तेज हो गई है।
लड़के ने क्या गलत किया कुछ भी नहीं वीडियो मे, अब घर मे बिसलेरी या मास्क ढूंढेगे ll जाओ भाई दूसरा काम करो