एसएसपी कार्यालय पर गरजे कांग्रेसी
रुद्रपुर। क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ और नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर एसएसपी सदानंद दाते को ज्ञापन सौंपा। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आयेदिन चोरी, लूट, डकैती, हत्या की वारदात से जनता में भय उत्पन्न होता जा रहा है। माडल कालोनी में प्रेम अरोरा, सिंह कालोनी में नरेश चौहान के यहां लूट की घटना हुई वहीं माडल कालोनी में बलदेव डाबर के निवास पर भी लूट का प्रयास किया गया और गत दिवस गंगापुर रोड पर पंकज श्रीवास्तव के घर पर डकैती और हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जिससे प्रतीत होता है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि लगातार जनपद में आपराधिक वारदातें हो रही हैं इसको लेकर क्षेत्र में गश्त बढ़ायी जाये। यदि मामलों का शीघ्र खुलासा नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थिति और बदतर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए अधीनस्थों के बदलाव करने होंगे ताकि वारदातों पर अंकुश लग सके। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, अनिल शर्मा, ममता रानी, ललित मिगलानी, दलजीत सिंह खुराना, नरेश पाहुजा, राजेश तनेजा, चन्द्रसेन कोली, राजीव कामरा, सुनील आर्य, परिमल राय, विजय यादव, नरेश सरकार, विजय कुमार, भूपेंद्र, रामस्वरूप भारती सहित तमाम कांग्रेसी शामिल थे।