अवैध शराब सहित दो तस्कर दबोचे, एक फरार
अवैध शराब सहित दो तस्कर दबोचे, एक फरार
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी में छापा मारकर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने मौके से पचास लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। उपनिरीक्षक नवीन बुधानी ने ग्राम मलसी स्थित ड्रम फैक्ट्री के पास अवैध शराब बनाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा। वहां पर पुलिस ने नंदू उर्फ नरेंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बगवाड़ा और लक्ष्मण उर्फ लोला पुत्र नरेश निवासी बगवाड़ा भट्टा को गिरफ्तार कर लिया जबकि अरनजीत पुत्र उमेश साहनी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोके से दो जरकिनों में पचास लीटर अवैध शराब के साथ ही शराब खाम और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। गिरफ्ता आरोपियों का पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में चालान किया है।