सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया स्वस्थ रहने का संदेश
रूद्रपुर। कॉन्फ्रलूएंस वर्ल्ड स्कूल में मैड अबाउट हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के एलिमंट्री वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ-मनदीप सिंह, डॉ दीप्ति, डॉ हरमन, डॉ- शुभम, डॉ अब्बास, डॉ आसिम मलिक व श्री ऐडु केयर की नीति, तुहीना, तराना ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बच्चों ने शरीर को स्वस्थ रऽनें के लिए विभिन्न प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की जानकारी नाटक, संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। साथ ही बच्चों व दर्शकों के लिए भव्य क्रिसमस कार्निवल भी आयोजित किया गया जिसमें ऑसम फुड, रॉक डीजे और फन गेम्स शामिल थे। उपस्थित दर्शकों ने छात्रें के कार्यक्रम की सराहना कर विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। विद्यालय के निदेशक व निदेशिका पुनीत छाबड़ा व साक्षी छाबड़ा ने छात्रें की बेहतरीन प्रस्तुति की सरहाना करते हुए कार्यक्रम के अतिथियों व अभिभावकों की उपस्थिति के लिए उनका आभार जताया।