श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव आठ दिसम्बर को
रुद्रपुर,1दिसम्बर। इस्कॉन संस्था की नगर इकाई द्वारा आगामी 8 दिसम्बर को श्रीश्री जगन्नाथ रथ यात्र महा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस्कॉन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संस्था द्वारा यह आयोजन किया जायेगा जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा महारानी रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे और उन्हें कृतार्थ करेंगे। उन्होंने बताया कि शहर के कई गणमान्य लोगों, श्रद्धालुओं व विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रमुख लोगों की मौजूदगी में गांधी पार्क से प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व प्रातः 10बजे भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव व सुभद्रा महारानी का गांधीपार्क में पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात भव्य श्रंगार, 108 भोग, महाआरती, विशेष श्रृगार दर्शन व प्रसाद के पश्चात दोपहर 1बजे से रथयात्र प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि रथ यात्र गांधीपार्क से शुरू होकर अग्रसेन चौक, सिविल लाइन, परशुराम चौक, डीडी चौक, रामपुर रोड, इंदिरा चौक, काशीपुर रोड, गल्ला मंडी, भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार, बाटा चौक आदि मार्गो से होते हुए सिटी क्लब में समाप्त होगी जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रथयात्र में इस्कॉन वृंदावन से वैष्णव स्वामी जी महाराज व इंदौर से महामन प्रभु द्वारा आशीष वचन दिये जायेंगे। सिटी क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भगवान जगन्नाथ की कथा सुनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुंदर गोपाल दास, रामभद्र दास, आदिकर्ता दास, मधुहा हरिदास, साक्षी माधवदास, दयालु कन्हाई दास सहित इस्कॉन के सभी भक्तजन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल, पुलिस महानिदेशक पूरन सिंह रावत, डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, तिलकराज बेहड़, भरत साहा, वेद ठुकराल, हिमांशु गाबा, पवन अग्रवाल ,अजय बजाज व उज्जवल गगनेजा आदि भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। इस दौरान पवन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, रामशरण दास, संजीव राय, अशोक नारंग व हरेंद्र राय आदि लोग मौजूद थे।