तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव शुरू

0

रुद्रपुर। आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में आज तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी आलोक पांडे, मुख्य शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम, खण्ड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, प्रधानाचार्य ओपीा शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव में जनपद के सभी सातों ब्लाकों से आये 200 से भी अधिक छात्र छात्र प्रतिभागियों ने विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न माडल प्रस्तुत किये। गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागी छात्र छात्रओं से प्रदर्शित किये गये माडल के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इससे पूर्व गुरूनानक बालिका इंटर कालेज की छात्रओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला विज्ञान समन्वयक जीएम चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारीदी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला मार्गदर्शक शिक्षकों की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। सीडीओ श्री पांडे ने महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्रओं को विज्ञान के प्रति विशेष अभिरूचि उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि विज्ञान मेला में तीन प्रोजैक्ट हैं जबकि मेले में भी प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। मेले में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा वहीं प्रदर्शनी में मुख्य विषय विज्ञान, अभियंत्रिकी व प्रौद्योगिकी रखा गया है जबकि इसमें 6 उपविषय भी शामिल किये गये हैं जिसमें परिवहन व संचार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, गणिकीय प्रतिरोपण, अवशिष्ट प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं कृषि व जैवकीय खेती शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपविषय में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम दो विजेताओं को राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव जो आगामी 18 से 21दिसम्बर तक अल्मोड़ा में आयोजित होगा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य श्री शुक्ला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। कल 30 नवम्बर को निर्णायकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर निर्णय लिया जायेगा एवं 1 दिसम्बर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव डा- नीता तिवारी द्वारा विधिवत समापन किया जायेगा। इस मौके पर कुलदीप कुमार, आरपी सिंह, भरत सिंह, एसएस पांडे, बीके गुप्ता, एसडी पाठक, एनएल गंगवार, केएस कम्बोज, पीडी सिंह, मनमोहन अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, नरेंद्र पाल सिंह ओमप्रकाश कश्यप, जगदीश राम, जेसी पंत, जीएस सिकरवार, इंदिरा, कमला पांडे, शैलेश शुक्ला, डीके शुक्ला, एनएन वर्मा, राजेंद्र रावत, इदरीस बेग, केआर आर्य, सीपी यादव, सुशील सक्सेना, यतेंद्र यादव, वीके सिंह, आमोद सक्सेना, केवी सिंह, सीमा द्विवेदी, सायरा खातून,नीलम यादव, ललित मोहन जोशी, जेसी भट्ट, भीम बिष्ट, विनोद हरबोला, कूर्माचंद सिंह, पूजा बत्र आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.