गला घोंट कर की गई थी गुरनाम सिंह की हत्या

0

गला घोंट कर की गई थी गुरनाम सिंह की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत के कारण का खुलासा
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। बीती 10 जून को जंगल के किनारे सड़ी गली अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले ग्राम कलकत्ता निवासी 23 वर्षीय गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण गला घोंटा जाना पाया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, और आरोपी की खोजबीन की जा रही है। विदित हो कि ग्राम कलकत्ता निवासी 23 वर्षीय गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र करनैल सिंह 8 जून को प्रातः 5ः00 बजे घर से निकला था जो देर शाम तक घर नहीं लौटा था। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला तो मंगलवार को गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के भाई गुरमेज सिंह द्वारा गदरपुर पुलिस को तहरीर सौंप कर अपने भाई गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के घर से जाने के दौरान गुमशुदा हो जाने की तहरीर सौंपी गई थी। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के साथ जंगल के किनारे खेतों में ग्रामीणों को गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी गली अवस्था में शव मिला, जिसके पांव बंधे हुए थे। पुलिस द्वारा मृतक गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की मौत का कारण गला घोटा जाना पाया गया। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट द्वारा भी घटनास्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया गया था और पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमाा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी की खोजबीन के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.