राशन वितरण में धांधली की जांच शुरू
सीएम पोर्टल पर शिकायत का हुआ असर, जांच को पहुंचे सप्लाई इंसपेक्टर
राशन वितरण में धांधली की जांच शुरू
काशीपुर(उद संवाददाता)। राशन वितरण में धांधली बरते जाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने के बाद आज इसकी जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने हकीकत से अवगत कराते हुए आरोपों को सही ठहराया। ग्रामीणों ने पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट को लिखित रूप में बताया कि ढकिया गुलाबो का कोटेदार दलजीत सिंह राशन वितरण में लगातार धांधली करता है। इसके अलावा उसका बर्ताव कार्डधारकों से ठीक नहीं है। पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे पूर्ति अधिकारी श्री भट्ट ने पूछताछ के लिए दोनों पक्षों को तलब किया लेकिन इस बीच दबंगई पर उतारू कोटेदार ने पीड़ित पक्ष से गाली-गलौज और हाथापाई करने की कोशिश की। पूर्ति अधिकारी श्री भट्ट ने बताया कि जांच में कोटेदार पर लगाए आरोप हद तक सही पाए गए हैं। कोटेदार का व्यवहार कार्ड धारकों से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच की कार्यवाही पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी व उप जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। बता दंे कि ग्राम सरवर खेड़ा निवासी जोगा सिंह समाज सेवी संगठन से जुड़े हैं। लगभग डेढ़ माह पूर्व ग्राम ढकिया गुलाब निवासी कुछ महिलाओं ने राशन वितरण में धांधली की शिकायत जोगा सिंह से न्याय दिलाने की बात कही। बीते 17 अप्रैल को जोगा सिंह ने जब आरोपी कोटेदार से इस बारे में पूछताछ की तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। उसने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए जोगा सिंह पर झूठे आरोप मढ़ दिए। कोटेदार के दबंगई की शिकायत जोगा सिंह ने सप्लाई इंस्पेक्टर आशुतोष भट्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, टांडा चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस मनोज ठाकुर व डीएम डा. नीरज खैरवाल से की लेकिन कहीं भी सार्थक तरीके से सुनवाई नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता ने जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रकरण की जानकारी दी तो आज जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट मौके पर पहुंचे और जांच में गंभीर खामियां पाई। खामियां उजागर होने के बाद आरोपी कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही किस हद तक हो पाती है देखने वाली बात यह होगी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक जांच जारी है।