चुघ ने 34 मजदूरों को समस्तीपुर बिहार के लिए किया रवाना
चुघ ने 34 मजदूरों को समस्तीपुर बिहार के लिए किया रवाना
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। डिसेबल्ड स्पोर्टस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी भारत भूषण चुघ लाॅकडाउन में लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। श्री चुघ 24 मार्च से लगे लाॅकडाउन में अभी तक गरीब परिवारों को खाना बांटने एवं प्रवासियों को उनके गन्तव्यों तक पहुंचाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। इसी क्रम में कल समस्तीपुर (बिहार) जाने वाले प्रवासियों को एक बस के माध्यम से इन्द्रा चैक से रवाना किया गया। श्री चुघ ने बताया कि मानव सेवा ही इस संसार मे सबसे बड़ी सेवा है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में लाॅक डाउन लगाया गया है। जिस कारण पूरे देश एवं विदेश में उत्तराखंड के प्रवासी एवं उत्तराखंड में भी अन्य स्थानों के प्रवासी बड़ी संख्या में फँसे है। उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक लाने एवं भेजने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में समस्तीपुर (बिहार) जाने वाले प्रवासियों को उत्तराखंड सरकार के प्रयास एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बिहार भेजा गया है। सभी यात्रियों का थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया सोशल डिस्टेन्स आदि का भी अनुपालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। सभी यात्रियांे की भोजन, पानी की व्यवस्था के साथ सभी यात्रियों को रवाना किया गया। इस दौरान चघ ने कहा कि जिला प्रशासन हर किसी की समस्या को गम्भीरता से ले रहा है और आवश्यकतानुसार तत्काल जिले में आने व जाने के पास जारी करने में कोई विलम्ब नही कर रहा है। जिस कारण सभी प्रवासी अपने अपने गंतव्य तक जा पा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की इस पहल को सराहनीय बताते हुये उत्तराखण्ड सरकार व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री चुघ ने भी उत्तराखंड सरकार तथा ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन का भी आभार जताया। इस दौरान भारत भूषण चुघ के साथ रवि बांगा, हरीश अरोरा, रमेश दुआ आदि मौजूद थे, और बिहार के प्रवासियों में रामलाल, छत्रपाल, केशव राम, गुलाकी चन्द आदि मौजूद थे। बिहार जाने वाले प्रवासियों में प्रमोद कुमार दास, दीपक, महावीर, अखिलेश, पप्पू सहित कुल 34 लोगों को रवाना किया गया।