मेडिकल कॉलेज के लिए 651 करोड़ स्वीकृत,शुक्ला ने जताया आभार
किच्छा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 651 करोड़ रुपए स्वीकृत करने और किच्छादृनगला मार्ग के किलोमीटर 5 से आदित्य चौक, किच्छा होते हुए एनएच तक फोरलेन चौड़ीकरण के लिए 80-63 करोड़ रुपए जारी करने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। राजेश शुक्ला ने बताया कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज पिछले 20 वर्षों से अधूरे पड़े थे। किच्छा से विधायक बनने के बाद उन्होंने इस अधूरे मेडिकल कॉलेज को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई। 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को निरीक्षण कराकर 345 करोड़ रुपए भारत सरकार से जारी कराए गए थे। कोरोना काल के कारण दो साल निर्माण रुके रहने से लागत बढ़ गई थी, जिसके बाद विभाग ने 651 करोड़ रुपए की मांग की थी। 4 दिसंबर 2025 को पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति समारोह में मुख्यमंत्री धामी को इस राशि जारी करने की मांग की गई, जिसे आज स्वीकृत कर दिया गया। शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को 100 सीटें भी मिली हैं, और अगले सत्र से चिकित्सकों की शिक्षा शुरू हो जाएगी। सड़क परियोजना पर उन्होंने बताया कि नगला से किच्छा की ओर 8 किलोमीटर सड़क को फोरलेन करने के लिए 80-63 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। सड़क के निर्माण में नगला की भूमि के विवाद के कारण पहले चरण का प्रस्ताव 5 किलोमीटर से शुरू किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री मंडलीय उपसमिति और कमिश्नर कुमाऊं ने भूमि का चिह्नांकन कर विवाद सुलझा दिया है। अब सड़क के केंद्र से 50 फीट दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग की भूमि खाली कराई जाएगी और अगले चरण में फोरलेन का निर्माण पूरा होगा। राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की हर जायज मांग पर हाँ कहते हैं और उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सहयोग से ही मेडिकल कॉलेज, एम्स और इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी परियोजनाओं की कल्पना उत्तराखंड में संभव हो रही है। शुक्ला ने कहा धामी है तो हामी है, मोदी है तो मुमकिन है।
