मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महिलाओं सहित दर्जनों भाजपाइयों ने किया रक्तदान

0

रूद्रपुर । केन्द्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जगह जगह कई कार्यक्रम आयोजित कर सेवा दिवस मनाया गया। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा एवं अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा की ओर से जिला मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं सहित दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने देश को विश्व में अलग पहचान दिलाई है। आज भारत महाशक्ति के रूप में तेजी से उभर रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति के दम पर भाजपा सरकार ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के सफलतम सात साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आज सेवा दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा में तत्परता से काम कर रहे हैं। जरूरतमंदों को कोरोना काल में रक्त की कमी न हो इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शैली फुटेला ने भी रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान करने आये सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तरी मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह,मीना शर्मा,ममता राठौर, नगर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा,श्वेता मिश्रा,ममता बनर्जी, गीता भारद्वाज ,फरजाना बेगम, सरिता चैहान, सरिता चैधरी,अनु जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री राकेश सिंह,तेज सिंह ,योगेश सिंह,रामकरण सिंह, सोनू सिंह, रमेश सिंह ,नीरज,परितोष ,धर्म सिंह, बंटी कोली आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.