कलकत्ता चैकी के बाहर धरने पर बैठे पूर्व मंत्री बेहड़
कलकत्ता चैकी के बाहर धरने पर बैठे पूर्व मंत्री बेहड़
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
किच्छा। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में आज सैकड़ों ग्रामवासियों व कांग्रेसी नेताओं ने किच्छा की कलकत्ता चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ने की औपचारिकताएं पूर्ण होने के विरोध में कलकत्ता चैकी के बहार सांकेतिक धरना दिया । उन्होंने पुलिस प्रशासन से कलकत्ता चैकी को पुलभट्टा थाने से जोड़ने की पुरजोर मांग की। श्री बेहड़ ने कहा कि किच्छा कोतवाली से कलकत्ता चैकी की दूरी मात्र 10 से 12 किलोमीटर है और पुलभट्टा थाने से कलकत्ता चैकी की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म थाने से कलकत्ता चैकी की दूरी लगभग 18 किलोमीटर होती है, यदि कलकत्ता चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ दिया जाता है तो क्षेत्रवासियों को अपनी समस्या बताने के लिए थानेदार से मिलने के लिए 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा, पुलिस प्रशासन के इस फैसले से ग्रामीणों में रोष है और सभी लोग एक स्वर में पुलिस प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं । श्री बेहड़ ने कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन यदि कलकत्ता चैकी को किच्छा कोतवाली से हटाना चाहती हैं तो इसे पुलभट्टा थाना से जोड़ा जाए जोकि चैकी के पास पड़ता है। उन्होंने कहा की यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो ग्रामीणों के साथ डीúआईúजी कुमाओं से लेकर देहरादून तक जायेंगे । श्री बेहड़ ने कहा की उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन को अपने भेजे गये प्रस्ताव पर पुनः विचार करके कलकत्ता चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ने के फैसले को बदल कर कलकत्ता चैकी को पुलभट्टा थाने से जोड़ने की जनता की मांग पर सहमति बनानी चाहिए। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डू, नगर अध्यक्ष किच्छा अरुण तनेजा, विनोद कोरंगा, जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य प्रेम आर्य , जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, सपन मंडल, बसंत तिवारी, बलवंत सिंह, सुंदर सिंह , पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनगपाल सिंह, सपन मंडल, नारायण सिंह कोरंगा, चंचल मेहता, गगन सिंह, विजय सिंह, पप्पू मेहता, संजय सिंह, गोपाल सिंह नेगी, रक्षपाल सिंह, पूर्व प्रधान मलखान सिंह, विक्रम कोरंगा, डाॅ सावंत, बाबू गुज्जर, जसविंदर सिंह आदि थे।