कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ा तो होगा आंदोलनः बेहड़

0

कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ा तो होगा आंदोलनः बेहड़
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
किच्छा। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन द्वारा कलकत्ता फार्म चैकी को किच्छा कोतवाली से हटाकर शक्तिफार्म थाने से जोड़े जाने की औपचारिकताएं पूर्ण होने की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है, जोकि बहुत ही गलत फैसला है। यदि कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ा गया तो क्षेत्रवासियों के साथ इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और कलकत्ता चैकी के बाहर आंदोलन भी किया जाएगा। श्री बेहड़ ने कहा कि किच्छा कोतवाली से कलकत्ता चैकी की दूरी मात्र 10 से 12 किलोमीटर है और पुलभट्टा थाने से कलकत्ता चैकी की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म थाने से कलकत्ता चैकी की दूरी लगभग 18 किलोमीटर होती है यदि कलकत्ता चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ दिया जाता है तो क्षेत्रवासियों को अपनी समस्या बताने के लिए थानेदार से मिलने के लिए 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा, पुलिस प्रशासन के इस फैसले से ग्रामीणों में रोष है और सभी लोग एक स्वर में पुलिस प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं ।श्री बेहड़ ने कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन यदि कलकत्ता चैकी को किच्छा कोतवाली से हटाना चाहती हैं तो इसे पुलभट्टा थाना से जोड़ा जाए जोकि चैकी के पास पड़ता है। उन्होंने कहा की वह स्वंय इस मामले में उच्च अधिकारीयों से वार्ता करेंगे और ग्रामीणों की आवाज को डीआईजी कुमांऊ से लेकर देहरादून तक जायेंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि यदि उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन द्वारा कलकत्ता चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ने के फैसले पर पुनः विचार नही किया गया तो वह ग्रामीणों के साथ शीघ्र ही कलकत्ता चैकी के बाहर धरने पर बैठेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.