25 हजार की नगदी और लैपटाॅप लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
25 हजार की नगदी और लैपटाॅप लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। शहर के व्यापारी नेता राजकुमार सीकरी ने दुकान के बाहर बैग में मिली 25 हजार की नगदी और लैपटाॅप लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के मुताबिक ऋषभ छाबड़ा जो कि काशीपुर बाईपास रोड पर एकाउंटेंट का काम करते हैं। कल शाम को सात बजे बाजार बंद होने का समय समाप्त होने पर जल्दबाजी में वह आफिस बन्द करके अपना बैग दुकान के बाहर ही भूल गये और शिमला गांव में चले गये। इस बीच ऋषभ को ध्यान आया कि वो अपना बैग कही भूल गए। इस बीच बैग पर गदरपुर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजकुमार सीकरी की निगह पड़ गईं जिस पर उन्होंने बैग को अपने पास संभाल लिया। आज सुबह सीकरी को जैसे ही पता चला तो सीकरी ने ऋषभ छाबड़ा को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री हरीश अरोरा,युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा, जेपी गौतम, श्रवण छाबड़ा, राम चन्द्र,भुवनेश,अमित नारंग,अशोक सीकरी की मौजूदगी मे बैग सौंप दिया। बैग में लेपटाॅप के अलावा 25000 नगदी रखी थी। नगदी और लैपटाॅप सुरक्षित मिलने पर ऋषभ छाबड़ा ने सीकरी का आभार व्यक्त किया।