संदिग्ध परिस्थतियों में श्रमिक की मौत

0

संदिग्ध परिस्थतियों में श्रमिक की मौत
काशीपुर(उद संवाददाता)। आईजीएल में ठेके पर कार्यरत एक श्रमिक की उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव के पोस्टमार्टम के कार्यवाही में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कचनाल गोसाई निवासी कपिल कुमार गोस्वामी (30वर्ष) पुत्र सर्वेश कुमार गोस्वामी पिछले लगभग 3 वर्षों के करीब से आईजीएल में रिजवी लिफ्टर नामक कंपनी के अंडर में मजदूरी किया करता है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को उसे डबल ड्यूटी करने के लिए कंपनी में रोक लिया गया। लेकिन इसी बीच वह आईजीएल परिसर में देर शाम एक स्थान पर अचेत पड़ा पाया गया। रिजवी लिफ्टर के अधिकारियों को जब इसका पता चला तो वह आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस में लादकर सरकारी अस्पताल लाए और यहां छोड़कर वापस लौट गए। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने बेहद नाजुक हालत में उसे गवर्नमेंट हाॅस्पिटल से मानपुर रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां गत शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। श्रमिक की मौत को बेहद संदिग्ध माना जा रहा है। घटना के बाद से कंपनी के किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी ने अब तक मृतक परिवार की सुध नहीं ली और ना ही पीएम हाउस पहुंचे। इस मामले में मृतक के पिता द्वारा आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदार पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.