एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों का ट्रांजिट कैम्प में धरना
एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों का ट्रांजिट कैम्प में धरना
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों ने ट्रांजिट कैंप के सुभाष पार्क में धरना दिया। वक्ताओं का कहना था कि जब तक नगर आयुक्त को नहीं हटाया जाता है तब तक वह नगर निगम की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे। बुधवार को नगर आयुक्त को हटाने की मुहिम के साथ तमाम भाजपा पार्षद विधान राय के नेतृत्व में सुभाष पार्क ट्रांजिट कैंप में एकत्र हुए। भाजपा पार्षदों का कहना था कि नगर आयुक्त ने जब से कार्यभार संभाला है, तभी से वह मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में शहर में विकास का एक पत्थर तक नहीं रखा जा सका है। इतना ही नहीं निगम बोर्ड की पहली बैठक में जो प्रस्ताव पास हुए थे, वह काम आज तक शुरु नहीं हो पाए हैं, जो नगर आयुक्त की संवेदनहीनता को उजागर करने के लिए काफी है। इस दौान भाजपा पार्षदों ने ‘नगर आयुक्त को हटाओ-शहर को बचाओ’ के नारे भी लगाए। धरने के दौरान पार्षदों ने सामाजिक दूरी का भी पालन किया। इस मौके पर पार्ष सुशील चैहान, सोनू अनेजा, प्रमोद शर्मा, राम किशन कोली, शैलेन्द्र रावत, विनय विश्वास, भुवन गुप्ता, प्रकाश सिंह धामी, किरण राठौर, शिव कुमार गंगवार, राकेश सिंह, बबलू सागर, जितेंद्र यादव, अंबर सिंह, पिन्टू पाल, विरेंद्र आर्या, धर्म सिंह कोली आदि मौजूद रहे।