क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं पर इंदिरा ने सरकार को घेरा
क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं पर इंदिरा ने सरकार को घेरा
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। उत्तराखंड राज्य के क्वारंटाइन सेंटर बदहाल स्थिति में हैं। इससे लोग और बीमार हो रहे हैं। इसके लिए पूरा प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बेतालघाट में एक मासूम बच्ची की सांप के काटने के कारण मौत हो गई। सरकार और सिस्टम की घोर लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया। अभी तक उस परिवार को कोई मुआवजा या मदद सरकार द्वारा नहीं मिला है। यहां तक की खेद तक प्रकट नहीं किया गया। क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों को पेयजल, बिजली तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। प्रशासन क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करने की भी जहमत नहीं उठा रहा है। जिला प्रशासन ने प्रोजेक्टर पर व्यवस्था दिखाकर मुख्यमंत्री को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। चापलूसी की सीमा की हद पार करते हुए मेादी चालीसा का गुणगान कर प्रदेश की जनता को धोखा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था के लिए कोई भी धनराशि नहीं दी गई। उनके कंधों पर प्रवासियों का बोझ लादकर शासन प्रशासन अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ने में लगा है। ट्रेनों से लौट रहे प्रवासी यात्रा के दौरान पानी तक को तरस रहे हैं खाने की तो बात करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि हर गरीब जनता एवं प्रवासियों की स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन उचित कदम उठाए। जिस बच्ची की मौत क्वारंटाइन सेंटर में हुई है उसके परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए।