उत्तराखण्ड में कोरोना के 51 नये केस मिले, आंकड़ा 400 के पार
उत्तराखण्ड में कोरोना के 51 नये केस मिले, आंकड़ा 400 के पार
देहरादून (उद संवाददाता) प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को दोपहर तक 51 नये केस आने के बाद आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में आज अल्मोड़ा जिले में 3, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 14, ऊधम सिंह नगर में 2, तीन मामले प्राइवेट लैब में पाॅजिटिव आए हैं। उनमें से दो मामले देहरादून के बताए गए हैं। जबकि एक को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। कुलमिलाकर आज 51 नये मामले सामने आए हैं। आज छह मरीज सही हुए हैं। अब तक 64 मरीज ठुक हो चुके हैं। चार मरीजो ंकी मौत हो चुकी है। वर्तमान में 329 एक्टिव केस हैं। जिलेवार आंकड़ों के अनुसार नैनीताल में सर्वाधिक 136, देहरादून में 74, उधम सिंह नगर में 50 केस हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 8, हरिद्वार में 28, पौडी गढवाल में 10, टिहरी गढ़वाल में 25, रूद्रप्रयाग में 3, उत्तरकाशी में 10 केस हैं। आज पाये गये नये मरीजों को आईसोलेट करने के साथ ही प्र्रशासन ने उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।