सीएम के रूद्रपुर दौरे का होगा विरोधः बेहड़

0

सीएम के रूद्रपुर दौरे का होगा विरोधः बेहड़
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि सोमवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के रुद्रपुर दौरे का कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी जोरदार विरोध करेंगे। वह स्वयं अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे व मुख्यमंत्री की उपेक्षा का दंश झेल रहे नगर की जरूरतों की बाबत आवाज उठाएंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री कोरोना के मद्देनजर व्यवस्थाओं का अवलोकन करने आ रहे हैं। परंतु बीते तीन साल से विकास की प्रतीक्षा करता शहर व यहां की जनता उनके समक्ष अपनी मांगे रखने का अधिकार रखती है। एक जनप्रतिनिधि के दायित्व के अनुरूप वह जनता की आवाज बनते रहे हैं और बनते रहेंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि सबसे पहले तो वह निगम के एमएनए के तत्काल ट्रांसफर की मांग करते हैं। पौने तीन साल से इस कुर्सी पर विराजमान इस अधिकारी ने कभी जनता की सुध नहीं ली, न ही कभी विकास कार्यों को तरजीह दी। अपने कार्यकाल के दौरान इस अधिकारी ने सिर्फ जनता पर झूठे मुकदमे लादने और मनचाही तोड़-फोड़ मचाने के अलावा कोई काम नहीं किया। इस अधिकारी के कार्यकाल की सख्ती से जांच हो व शहर भर में जितने भी झुठे मुकदमे मातृ शक्ति, युवाओं, व्यापारियों व अन्य संभ्रांत लोगों पर लगाये गए हैं, उनकी तत्काल वापसी हो। श्री बेहड़ ने कहा कि जिले में अपराधी बेखौफ हो चले हैं। अपराधों का ग्राफ नियंत्रण से बाहर है। पुलिस के अधिकारी पंचायती बन चुके हैं। थानों में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही। स्मैक, कच्ची शराब, खनन आदि के काम में माफियाओं को पुलिस का वरदहस्त प्राप्त है। मुख्यमंत्री को इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। श्री बेहड़ ने कहा कि मुख्य मंत्री को याद करने की जरूरत है कि भाजपा के दृष्टिपत्र में किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था। मगर क्षेत्र का किसान आज आपदा, मौसम की मार और बैंक लोन में उलझकर रह गया है। किसानों की ऋण माफी के साथ ही उनकी फसलों की क्षति का आंकलन कर सरकार तुरंत मुआवजा किसानों को दे। संकट के इस काल में कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि किसानों, मजदूरों व गरीब जनता के बिजली के बिल माफ करे। श्री बेहड़ ने कहा कि तीन साल से भी अधिक समय सरकार गठन को हो चुका है परंतु लगता है कि भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के स्थान पर न किसी का साथ -न ही कोई विकास का नकारात्मक सिद्धांत अपना लिया है। इसी कारण जिले में नए प्रोजेक्ट नहीं शुरू हुए, सड़कों की हालत दयनीय है, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, बिजली, सभी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि यह विरोध मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि मुद्दों पर है। इन सात सूत्रीय मांगों को लेकर अब कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी सोमवार को मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे जबकि वह स्वयं बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अकेले धरना देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.