मंदिर में चोरी के मामले में एक और गिरफ्तार

0

मंदिर में चोरी के मामले में एक और गिरफ्तार
काशीपुर(उद संवाददाता)। मंदिर में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचकर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद करते हुए पूछताछ के बाद आज उसे जेल रवाना कर दिया।  गौरतलब है कि बीते 6 मई को मोहल्ला आर्य नगर स्थित सिद्धपीठ मां चामुंडा देवी मंदिर मैं अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चांदी व पीतल की प्रतिमा समेत एक गदा, दानपात्र से लगभग 10 हजार की नकदी व् तांबे के बर्तन आदि समेट लिए। इस मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दिन अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की कार्यवाही शुरू की तो मोहल्ला हजरत नगर काली बस्ती निवासी साजिद व शाकिर मंगूरा पुत्रगण अब्दुल मजीद के नाम प्रकाश में आये।  साजिद को दबोचकर कर्रा किये जाने पर उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना वाले दिन उसका भाई मंगूरा मंदिर के छत की फाइवर शीट काटकर अंदर घुसा था जबकि वह बाहर पहरेदारी कर रहा था। साजिद को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। शाकिर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिसे मुखविर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने कब्रिस्तान गेट के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी का गदा, हनुमान जी की मूर्ती, दो घंटी आदि बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शाकिर मंगूरा के खिलाफ थाना कोतवाली में एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है। वह शातिर किस्म का है और पूर्व में कई बार जेल की हवा खा चुका है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई रविन्दर सिंह विष्ट के अलावा कांस्टेबिल सुनील तोमर शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.