बड़ी खबर-प्रदेश में दोपहर तक कोरोना के 8 नये मामले,आकड़ा पहुंचा 104

0

प्रदेश में दोपहर तक कोरोना के 8 नये मामले,आकड़ा पहुंचा 104
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना मीटर की स्पीड थमने का नाम नही ले रही है। प्रदेश में आज दोपहर तक 8 नये मामले सामने आ चुके है। अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 104 हो गई है। आज बागेश्वर में 2, चमोली में 1, नैनीताल में 2,पौड़ी गढ़वाल में 1 और उधमसिंहनगर में 2 कोरोना के मामले सामने आये है। आज सुबह चमोली में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जब कोरोना का नया मामला सामने नहीं आ रहा है। प्रवासियों के राज्य में आने के बाद से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। राज्य के मैदानी क्षेत्रों के साथ अब कोरोना पहाड़ी क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है। जो काफी चिंता का विषय बना हुआ है। राज्य में रोज कोरोना के मरीज सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। यदि समय रहते नियमों को कड़ाई से पालन नही कराया तो प्रदेश में कोरोना के मामले काफी संख्या में बढ़ सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.