बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर
बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। लाकडाउन में छूट के समय बाजारों में जनसमूह उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ने लगी हैं। हालांकि अधिकांश लोग मास्क पहने हुए बाजारों में आ रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग दो गज की दूरी वाले नियम की जानकारी होते हुए भी उसका पालन नहीं कर रहे हैं। इससे बाजारों में आम आदमी को निकलने में दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका बाजारों में बेवजह घूमने की आदत नहीं छूट पा रही है इसके कारण पुलिस को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों से कई लोग बचते-बचाते हुए बाजार पहुंच रहे हैं और बगैर कुछ कहे अपने काम कर लौट रहे हैं। बगैर जरूरत के बाजारों में घूम रहे लोगों पर काबू पाना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है। कैसे पता लगाया जाए कि कौनव्यक्ति वास्तविक रूप से खरीदारी करने आया है और उनकी आड़ में कौन बेवजह मटरगस्ती कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपनी ओर से मुस्तैदी बरत रहा है लेकिन नहीं मानने वालों पर कैसे कार्रवाई की जाए यह चुनौती बना हुआ है।