हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत
हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत
गदरपुर (उद संवाददाता)। जसपुर से मोहनपुर नंबर दो जाते समय बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिरी 65 वर्षीय महिला की उपचार के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर नंबर 2 में रहने वाले हरिदास अपने पुत्र आशीष एवं कृष्णा के साथ बाइक संख्या यूके 06 पी-0867 और उसका रिश्तेदार अभिषेक मिस्त्री पुत्र संजय मिस्त्री उनकी 65 वर्षीय माता अंजली विश्वास पत्नी देवेंद्र विश्वास एवं 10 वर्षीय तुषार पुत्र हरिदास को बाइक संख्या यूके 06 वाई-4449 से जसपुर से ग्राम मोहनपुर नंबर दो स्थित घर लौट रहे थे जब करीब 11ः00 बजे गदरपुर बाजार में गूलरभोज मोड़ तिराहे के पास पहुंचे तो अचानक अभिषेक के पीछे बाइक पर बैठी अंजलि विश्वास असंतुलित होकर नीचे गिर गई और अचेत हो गई।अंजली विश्वास को अचेत देखकर अभिषेक और तुषार घबरा गए और मदद की गुहार लगाने लगे। आसपास मौजूद लोगों द्वारा अचेत अवस्था में पहुंच गई अंजलि विश्वास को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया लेकिन तब तक अंजलि विश्वास की सांसे रुक चुकी थी। चिकित्सकों ने अंजलि विश्वास को मृत घोषित कर दिया और हाद्से के बारे में पुलिस को सूचना दी। अंजलि विश्वास की मौत होने पर अभिषेक द्वारा हरिदास को सूचना दी गई जो उनसे आगे बाइक से जा रहे थे। सूचना मिलने पर हरिदास भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। अंजलि विश्वास की असमायिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंजलि विश्वास के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ उपेंद्र रावत के अनुसार चलती हुई बाइक से असंतुलित होकर नीचे आ गिरी अंजलि विश्वास की संभवत ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो सकती है।