नानकमत्ता में फंसे प्रवासियों को भेजा झारखण्ड

0

नानकमत्ता में फंसे प्रवासियों को भेजा झारखण्ड
नानकमत्ता। लाॅकडाउन के कारण विगत कई दिनों से नानकमत्ता में फंसे हुए प्रवासियों को बीती रात्रि बस के माध्यम से उनके घर झारखंड भेज दिया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बस को रवाना किया। ये प्रवासी लाॅक डाउन के कारण पिछले 45 दिनों से नानकमत्ता में फंसे हुए थे, जिनके बीच-बीच में भोजन एवं रहन सहन का इंतजाम भारत विकास परिषद नानकमत्ता शाखा एवं विधायक डाॅ प्रेम सिंह राणा द्वारा कृषि उत्पादन मंडी नानकमत्ता में किया गया था। विधायक डाॅ राणा ने जिलाधिकारी से वार्ता करने के पश्चात इनके पास की व्यवस्था कराई और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सुबह से ही इन्हें भेजने की व्यवस्था कर दी थी । इनकी रास्ते के लिए भोजन जलपान एवं मास्क और नगद राशि की व्यवस्था भी कराई गई । इसके बाद रात्रि 9 बजे इन्हें बस के माध्यम से झारखंड रवाना किया गया। झारखंड भेजे जाने पर प्रवासी मजदूर बहुत खुश हुए और उन्होने विधायक नानकमत्ता एवं भारत विकास परिषद का आभार प्रकट किया। अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद समय- समय पर क्षेत्रीय लोगों की मदद व सेवा करता है और आगे भी करता रहेगा। इस मौके पर इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश जोशी, मंडल महामंत्री मोहित अग्रवाल, रंजीत सिंह नामधारी,वरिष्ठ भाजपा नेता छगनलाल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विराट गोयल, सन्नी रियैत, तरनजीत सिंह सज्जा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.