नववर्ष पर नानकमत्ता साहिब में उमड़े श्रद्धालु
नानकमत्ता । नए साल के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में शीश नवाकर परिवार व कारोबार की उन्नति की अरदास की। श्रद्धालुओं ने पंजा साहिब, श्री छेवीपातशाही, गुरुद्वारा, दूध वाला कुआं, बाऊली साहिब, चित्र प्रदर्शनी के दर्शन भी किए। श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर हॉल में गुरु का अटूट लंगर बताया गया। नानक सागर बैराज पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने नए साल का जमकर लुत्फ उठाया। मुख्य चौराहे पर नव वर्ष में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चने व चाय का प्रसाद वितरण किया गया। गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। नव वर्ष पर डेरा कार सेवा के प्रमुऽ बाबा तरसेम सिंह से आशीर्वाद लिया बाबा जी ने नव वर्ष की शुभकामनाए दीं। प्रसिद्ध रागी जत्थो ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर ऽरीदारी की। कमेटी के सचिव केहर सिंह, प्रधान मलकीत सिंह, महाप्रबंधक अमरजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, परगट सिंह, रंजीत सिंह राणा, सुऽदेव सिंह चीमा आदि मौजूद थे।