महिलाओं और श्रमिकों का आमरण अनशन शुरू
रुद्रपुर।लम्बे अरसे से धरना प्रदर्शन कर रहे इंटरार्क के श्रमिकों और महिलाओं ने आज आमरण अनशन शुरू कर दिया। इंटरार्क कम्पनी के गेट के समक्ष भारी संख्या में मजदूर एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि इंटरार्क प्रबंधन वेतन कटौती और निलम्बन की कार्रवाई पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा और गैरकानूनी रूप से मजदूरों का वेतन काट रहा है और उन्हें निलम्बित भी कर दिया। महामंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि श्रम विभाग जिला प्रशासन और सरकार को कई बार लिखित रूप से सूचित किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, दलजीत सिंह, निहारिका सिंह, सुनीता, अखिलेश, सुनीता, विजय, अजीत, विजय पांडे समेत दिनेश तिवारी, गणेश मेहरा, कैलाश भट्ट, उषा देवी, अंजू, ममता, शीला, पुष्पा, मीना, दीपा आदि मौजूद थे।