नारियल पानी विक्रेता ने ग्राहक पर ताना चाकू

0

रूद्रपुर। आज दोपहर नैनीताल मार्ग पर 31वीं वाहिनी पीएसी चाहरदीवारी के समक्ष सड़क किनारे नारियल पानी बेचने वाले विक्रेता ने ग्राहक पर चाकू तान दिया। इसके पश्चात दोनों में मारपीट हो गयी। सूचना मिलने पर सीपीयूकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले को निपटाया। जानकारी के अनुसार ग्राम सिरौली कलां किच्छा निवासी युवक नैनीताल मार्ग पर 31वीं वाहिनी पीएसी की चाहरदीवारी के आगे कच्चा नारियल पानी बेचने का काम करता है। आज दोपहर एक ग्राहक उसके पास कच्चा नारियल खरीदने आया। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।देखते ही देखते नारियल विक्रेता ने ग्राहक पर नारियल काटने वाला बड़ा चाकू उस पर तान दिया। जिससे मामला और बढ़ गया और दोनों में मारपीट हो गयी। ग्राहक ने नारियल विक्रेता के हाथ से चाकू छीनकर फेंक दिया। मारपीट के कारण वहां लोगों की भीड़ लग गयी। कई लोग दोनों को आपस में छुड़ाने लगे। इसी दौरान सीपीयू एसआई दान सिंह व अन्य कर्मी मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली और मामले की सूचना चीता मोबाइल को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने नारियल विक्रेता द्वारा ग्राहक पर चाकू तानने की घटना पर गहरा रोष जताया। उनका कहना था कि बाहरी लोग यहां आकर सड़क किनारे जगह घेरते हैं। जब ग्राहक उनसे सामान लेने आता है तो इससे एक तो मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा होने के कारण जाम लग जाता है वहीं दुकानदारों द्वारा भी ग्राहक से अभद्रता की जाती है। उनका यह भी कहना था कि बाहर से यहां आकर फेरी लगाने वालों का सत्यापन भी नहीं किया जाता। लोगों ने नैनीताल मार्ग पर दर्जनों की संख्या में फेरी लगाये जाने में नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली की भी कड़ी आलोचना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.