जीत और हार नहीं ईवीएम पर पैदा हुआ संदेह: हरदा
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर एक बार पिफर सवाल उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । उनका कहना था कि ईवीएम से सिपर्फ भाजपा के ही इतने अध्कि वोट निकलने से शक पैदा हो रहा है। जहां कांग्रेस के सौ प्रतिशत वोट थे वहं भी उल्टा हो रहा है। वहीं लोकसभा नैनीताल सीट पर भले ही मतगणना में कांग्रेस पीछे हो लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत नतीजों को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने ईवीएम टैम्परिंग का मामला उठाते हुए कहा कि मोदी है तो सब संभव है। हल्द्वानी स्थित मतगणना स्थल के बाहर मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्राी व नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे वरष्ठि कांग्रेस नेता हरदा ने कहा कि चुनावी नतीजों को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि जनता देश की सत्ता में परिवर्तन करना चाहती थी। वहीं इस चुनाव में उम्मीदों को पूरा करने के लिये चुनाव आयोग ने पारदर्शिता दिखाने में कोताही बरती है। कई क्षेत्रों में ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायतें आयी थी जिसके बाद कांग्रेस समेत देश के अनेक राजनैतिक दलों ने चुनाव आयोग से सुरक्षा की अपील की थी। ईवीएम पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि जनता अपना वोट किसे देना चाहती यह ईवीएम से सापफ नहीं हो सकता क्योंकि खुलेआम ईवीएम की मूवमेंट उसकी विश्वनीयता पर शक पैदा करता है। उन्होंने कहा कि हम अगर चुनाव जीत भी जायें तो भी संदेह बना रहेगा। हरदा ने कहा कि हम भाजपा पर आरोप नहीं लगा रहे और न ही जनादेश पर लेकिन गड़बड़ी किसी भी दल के साथ कर सकता है। उन्होंने कहा कि नतीजे पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है और उत्तराखंड में भी अंतोगत्वा कांग्रेस के पक्ष में आयेंगे। अब जनादेश की घड़ी निकट आ गई है। गौर हो कि आज देर शाम तक ईवीएम के नतीजे आयेंगे जबकि वीवीपैट की गिनती भी की जायेगी। जिसके बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा होगी। इस बीच जहां उत्तराखंड में भाजपाईयों में जश्न मनाना शुरू कर दिया है वहीं कांग्रेस के नेताओं में कापफी निराशा छा गई है।