सुबह से ही टीवी पर चिपके रहे लोग, बाजार में रहा सन्नाटा

0

रूद्रपुर। देश के 17वें लोकसभा चुनाव का बिगुल 11अप्रैल को बज गया था कि जब लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान हुआ था। इस ढाई माह के अंतराल में देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न चरणों में मतदान हुए और अन्तिम चरण में 19मई को शेष बची सीटों का मतदान हुआ और सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। लगभग ढाई माह तक मीडिया और सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष के दावे और प्रतिवादे होते रहे लेकिन सबको इंतजार 23मई का था। आज जैसे ही प्रातः 7बजे लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर ईवीएम मशीनें खुलनी शुरू हुईं तो मानो पूरा देश एक ही स्थान पर स्थिर हो गया। देश के लाखों करोड़ों लोग सुबह से ही टीवी पर चिपके रहे और पल पल के लोकसभा चुनाव के परिणामों की जानकारी लेते रहे। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों का ही नहीं वरन हर आम आदमी का लगाव देखने को मिला जिसको लेकर बाजार में भी सुबह से ही सन्नाटा छाया रहा। तमाम समाचार न्यूज चैनल देश भर की लोकसभा सीटों की पल पल की खबर देते रहे। जिसको लेकर सभी में खासी उत्सुकता देखने को मिली। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मानों सारा देश आज इस लोकसभा चुनाव के परिणाम जानने को बेताब नजर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.