त्रिवेंद्र सरकार के कामकाज की कोई गिनती नहीं
मोदी मैजिक के चलते पांचों सीटों पर भाजपा का दबदबा
नरेश जोशी
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब महज 24 घंटे का समय बाकी है एग्जिट पोल के मुताबिक देश में फिर से मोदी सरकार बनने की तैयारी चल रही है। एग्जिट पोल की माने तो उत्तराखंड राज्य की 4 सीटों पर भाजपा वापसी कर सकती है 1 सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एग्जिट पोल को अगर सही माना जाए तो सूबे में भाजपा 1 सीट के नुकसान पर रह सकती है। उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद जो तस्वीर निकल कर सामने आई है,वह मौजूदा सरकार के लिए चिंता का विषय है। मीडिया के एक सर्वे के दौरान पाया गया कि प्रदेश की जनता में भाजपा को लेकर उत्साह तो देखा गया था पर इसका कारण प्रदेश सरकार का कामकाज नहीं बल्कि मोदी फैक्टर था एग्जिट पोल के सर्वे की बात पर यकीन किया जाए तो उत्तराखंड प्रदेश में मौजूदा सरकार को लेकर जनता कुछ खास संतुष्ट नहीं दिखी यह अलग बात है कि प्रदेश सरकार के 2 साल के कामकाज के दौरान अभी तक सरकार में बैठे किसी भी प्रतिनिधि के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने निकल कर नहीं आया है। इसके विपरीत हरीश रावत सरकार के दौरान हुए एनएच भूमि मुआवजा घोटाले की निष्पक्ष जांच का श्रेय भी मौजूदा सरकार को जा रहा है। एनएच भूमि घोटाले में कथित रूप से शामिल कई अधिकारी जेल की हवा भी खा चुके हैं बावजूद इसके सूबे की जनता का मानना है कि सरकारी सिस्टम ने मूलभूत समस्याओं को लेकर अपना रवैया नहीं बदला है। सरकारी सिस्टम में बैठे लोग आज भी अपने एसी कमरों से बाहर निकल कर नहीं आते। सूबे में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जस का तस बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की समस्या हो या फिर मैदानी क्षेत्रों में युवाओं के रोजगार की,मौजूदा प्रदेश सरकार इस पर कोई संतोषजनक काम नहीं कर पाई। लोगों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी थी कि केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी मौजूदा प्रदेश सरकार जमरानी बांध जैसे तमाम उन बड़े मुद्दों पर कुछ नहीं कर पाई जो मामले केंद्र सरकार में लटके हुए हैं। गन्ना किसानों के भुगतान की बात हो या फिर किसानों की अन्य समस्याएं इसको लेकर भी लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी गई। एग्जिट पोल के सर्वे की माने तो उत्तराखंड की जनता ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर अपना विश्वास जताया। मतदान के अंतिम चरण के बाद सामने आये एग्जिट पोल उत्तराखण्ड की पांच सीटों में से चार सीटे भाजपा की झोली में मान रहा है जबकि 1 सीट पर उनका सर्वे डावाडोल हो रहा है। यहां बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मैदान में है ठीक 24 घंटे बाद इनके चुनाव पर फैसला हो जाएगा। बहरहाल उत्तराखण्ड की पांच सीटों में से चार सीटों पर भाजपा की जीत पक्की मानी जा रहीे है और इसके पीछे प्रदेश की भाजपा सरकार के कामकाज की गिनती नही बल्कि इसका श्रेय देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।