भाजपा नेता के घर से लाखों की चोरी

0

रूद्रपुर। मध्यरात्रि रम्पुरा वार्ड 21 निवासी भाजपा नेता छेदालाल के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए के जेवर, हजारों की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर मेयर सहित तमाम भाजपा नेता व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। रम्पुरा वार्ड 21 निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता छेदालाल पाल पुत्र स्व. नंदलाल ने बताया कि उनके घर के बाहर ही श्री बालाजी किराना स्टोर नाम से दुकान है जहां वह थोक का किराना कारोबार करते हैं। गतरात्रि वह घर की छत पर सोये हुए थे जबकि उनकी पत्नी सुशीला घर के आंगन में बड़ा पुत्र प्रेमपाल, पुत्रवधू मीरा, दो पौत्र उत्कर्ष व अभिनव अपने कमरे में सोये थे जबकि अन्य एक पुत्र रवि व दो पुत्रियां पुष्पा व आरती भी अपने अपने कमरों में सोए हुए थे। उन्होंने बताया कि आज प्रातः करीब 4बजे जब वह छत से उतरे तो एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखा। जब वह भीतर गये तो सारा सामान अस्तव्यस्त था और अलमारी भी खुली थी। जब उन्होंने आंगन में सोयी अपनी पत्नी सुशीला को उठाकर इस संबंध में जानकारी ली तो उसने अनभिज्ञता जतायी। पुत्र प्रेमपाल व रवि को भी उठाकर पूछा तो पता चला कि अज्ञात चोर घर में आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये हैं। छेदालाल ने बताया कि उसकी साली पार्वती मिलक ममें आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर यहां आयी है। अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ वहां रखे करीब 7लाख रूपए कीमत के जेवर जिसमें साली पार्वती के जेवर भी शामिल हैं को लॉकर समेत चोरी कर लिया जबकि उनकी पैंट में रखी करीब 45हजार की नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। छेदालाल का कहना था कि चोर छत के रास्ते घर के भीतर घुसे और बिना आहट किये घर से नकदी, जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गये। उन्होंने बताया कि घटना के पश्चात उन्होंने छत का निरीक्षण भी किया लेकिन वहां कोई ऐसा सुराग नहीं मिला। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, चन्द्रसेन कोली, बिट्टू शर्मा, पार्षद रामकिशन कोली समेत तमाम लोग वहां आ पहुंचे। प्रातः 6बजे घटना की जानकारी मिलने पर रम्पुरा चैकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और छेदालाल से घटना की विस्तार से जानकारी ली। वरिष्ठ भाजपा नेता के घर हुई चोरी से जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं उनका कहना है कि जब क्षेत्र के वरिष्ठ नेता का घर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के घर की सुरक्षा क्या हो सकती है। समाचार लिखे जाने तक मामले की तहरीर नहीं दी गयी थी। भाजपा नेता छेदालाल ग्राम फाजलपुर महरौला में जमीन की देखभाल भी करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.