यूपीआई पिन नम्बर पूछ खाते से उड़ाई हजारों की रकम

0

रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई पिन की जानकारी लेकर खाताधारक के खाते से करीब 21हजार रूपए निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप निवासी सुमित गुप्ता पुत्र विनय प्रकाश ने बताया कि उसका एसबीआई ब्रांच धमौरा रामपुर में खाता है। एक सप्ताह पूर्व उसने गूगल पर एकाउंट बनाया और 149 का रिचार्ज किया। लेकिन रिचार्ज फेल हो गया। जब उसने गूगल कस्टमर मेयर पर इस संबंध में जानकारी दी तो बताया गया कि यूपीआई एकाउंट में पैसे आ गये हैं तथा उसने यूपीआई पिन नम्बर पूछा। सुमित का कहना है कि जब उसने पिन नम्बर बताया तो कुछ ही देर में उसके खाते से 19999 रूपए और कुछ देर पश्चात 982.21 रूपए कटने के मैसेज आ गये। उसने बताया कि जब उसने गूगल के कस्टमर केयर पर पुनः जानकारी चाही तो उनका मोबाइल नम्बर बंद मिला। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.