चोरी के जेवरात समेत एक शातिर दबोचा

तमंचा और कारतूस समेत घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद, तीन फरार

0

काशीपुर। पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर को धर दबोचा। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस समेत घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद ने बताया कि कुण्डेश्वरी रोड आनंद होम में मयंक गुप्ता के घर से चोरों ने लाखों के सोने चांदी के जेवरात उड़ा लिये थे जिसको लेकर एक टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए रेलवे कालोनी सरकारी स्कूल गेट के पास से ग्राम आजमपुर देहपा थाना पिलखुआ हापुड़ उत्तर प्रदेश निवासी मुर्सिलीम उर्फ छोटे पुत्र फयाज को धर दबोचा। उसके कब्जे से 12बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ग्राम दोताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ व हाल एकमीनार मस्जिद बुलंदशहर रोड हापुड़ निवासी रईसुद्दीन पुत्र आस मोहम्मद, उसकी पत्नी चमन जहां और उसके रिश्तेदार रिजवान के साथ वारदात को अंजाम दिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी के एक लाख रूपए के सोने के जेवरात भी बरामद किये। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी पाश कालोनी में बंद पड़े घरों को चिन्हित करते थे और उसके बाद ताला तोड़ने में माहिर रईसुद्दीन को बुलाकर घटना को अंजाम देते थे। चोरी का समान आपस में बांट लेते थे व जेवरात बेचने का काम चमनजहां करती थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार संख्या डीएल3सीएबीध् 9392 भी बरामद कर ली। उसके कब्जे से सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने के कान के टॉप्स,सोने की अंगूठी भी बरामद की है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कोतवाली काशीपुर, थाना सिंभावली हापुड़, गढ़मुक्त्ेश्वर में भी मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ने वाली टीम में एसआई विनोद जोशी, दिनेश बल्लभ, जगदीश राम कोली, संदीप पिलखवाल, कां= कुलदीप सिंह, शमीम अहमद, रमेश कांडपाल, कृपाल सिंह, राजू पुरी, देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह, गिरीश कांडपाल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.