अच्छी शिक्षा हासिल कर देश का नाम रोशन करें छात्रःपंत
वार्षिकोत्सव में प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित
रूद्रपुर। समस्त छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में अच्छी शिक्षा व अनुशासन के साथ अच्छे संस्कार हासिल कर महा विद्यालय व अपने परिवार का नाम देश में रोशन करें। यह बात उच्च शिक्षा उत्तराखंड निदेशक डॉ. सुरेश चंद पंत ने यहां सरदार भगत सिंह राजकीय स्नात कोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पारितोषित वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि शिक्षित विद्यार्थी ही देश के विकास में अहम योगदान कर सकता है। साथ ही विद्यार्थियों को संस्कारवान होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं साथ ही महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी इसके लिए बधाई का पात्र है। श्री पंत ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। उनका कहना था कि महाविद्यालय में पद सृजन के लिए शासन स्तर से शीघ्र स्वीकृति मिल जायेगी। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस बिष्ट ने वार्षिक आख्या में बताया कि महाविद्यालय में प्राध्यापकों के पद रिक्त होने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। मानक के अनुसार कर्मचारियों की संख्या कम है जबकि विद्यार्थियों की कुल संख्या 6344 है। उन्होंने बताया कि स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएड व बीबीए विभागों में अध्यापन कार्य हो रहा है। महाविद्यालय के पुस्तकालय में 50हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की आर्थिक सहायता से महाविद्यालय में 50केवी सोलर पावर प्लांट की स्थापना की गयी। इस सत्र से सभी विद्यार्थियों का यूनीफार्म में महाविद्यालय आना अनिवार्य किया गया। प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गये, श्री बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की स्थापना करने वाला राज्य का प्रथम व एकमात्र महाविद्यालय है। भूगोल विभाग में डॉ. भगवती जोशी के निर्देशन में यूरोपियन यूनिययन से प्रायोजित परियोजना पर कार्य चल रहा है वहीं शोध छात्र वसीम अहमद का सेल्जबर्ग विश्वविद्यालय आस्ट्रेलिया में चयन किया गया। विद्यालय के भौतिक विज्ञान के सहायक शिक्षक डॉ. एसके श्रीवास्तव को इस वर्ष भारत विद्यारत्न अवार्ड व बेस्ट एजुकेशनिस्ट अ वार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं खेलों में भी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं शिक्षा, खेल, एनएसएस व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्याथ्र्जि्ञयों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. शम्भूदत्त पांडे, डॉ. पीएन तिवारी, डा. एसके श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. एके पॉलिवाल, डॉ. डीकेपी चैधरी, डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. भगवती जोशी, डॉ. मुन्नी जोशी, डॉ. पीपी त्रिपाठी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. हरनाम सिंह, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गौरव वार्ष्णेय, डॉ. हरीश चन्द, डॉ. रूमा शाह, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. अंचलेश कुमार, डॉ. शलभ गुप्ता, डॉ. दीपा पांडे, डॉ. कमला बोरा, डॉ. कमला डी भारद्वाज, डॉ. शशिबाला वर्मा, डॉ. योगेश शर्मा सहित छात्रसंघ के कई पदाधिकारी, विद्यार्थी व विद्यालय स्टाफ मौजूद था।